हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की 100 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा, लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश - CHIEF SECRETARY MEETING

मुख्य सचिव ने आज 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की.

CHIEF SECRETARY MEETING
चंडीगढ़ में मुख्य सचिव की बैठक (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 24, 2025, 4:12 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 4:19 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. इसके तहत 25 परियोजनाओं की समीक्षा की गई. कुल 17,516 करोड़ रुपये से अधिक लागत की ये परियोजनाएं उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, सिंचाई एवं जल संसाधन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों से संबंधित हैं.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों का एक पैनल गठित करने के निर्देश दिए. यह पैनल परियोजना समय-सीमा की समीक्षा करेगा. साथ ही, परियोजनाओं के समय पर पूरा होने और समय-सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय और दीर्घकालिक समाधान प्रस्तावित करेगा.

100 करोड़ रुपए की नहरी पेयजल परियोजना पूरी : डॉ. विवेक जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें और ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी करने से पहले पर्यावरण एवं वन मंजूरी सहित सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाएं, ताकि परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जा सके. बैठक में बताया गया कि चरखी दादरी जिले में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों को नहरी पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड़ रुपये की परियोजना पूरी हो चुकी है. इसी प्रकार, नूंह जिले के नगीना और पिनगवां खंडों के 52 गांवों और 5 ढाणियों में जलापूर्ति सुधार का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है.

31 मई तक बन जाएगी 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज : स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने बताया कि राज्य में 194.30 करोड़ रुपये की लागत से 6 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण कार्य निर्धारित समय 31 मई, 2025 तक पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि करनाल के कुटैल में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है, जबकि चिकित्सा उपकरणों की खरीद और फैकल्टी व अन्य कर्मचारियों की भर्ती का कार्य प्रगति पर है. इस विश्वविद्यालय का निर्माण 761.51 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसके शीघ्र ही चालू होने की संभावना है.

भिवानी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी पूरा : वहीं, भिवानी में 535.55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है, जबकि यहां बायोमेडिकल उपकरण लगाने का काम शुरू हो चुका है. इस साल मार्च तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है. फैकल्टी और अन्य स्टाफ की भर्ती का काम प्रगति पर है. मुख्य सचिव ने आई.एम.टी. सोहना में बुनियादी ढांचे के विकास, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट्स में बुनियादी ढांचे के विकास, इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के निर्माण, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय मेडिकल कॉलेज, पंजूपुर, भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के चरण तीन के निर्माण और सिरसा में संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें :खुशखबरी! हरियाणा सरकार दे रही 500 रुपए में गैस सिलेंडर, फौरन उठाएं इस योजना का लाभ

इसे भी पढ़ें :लाडो लक्ष्मी योजना के लिए महिलाओं को करना होगा और इंतजार, बजट सत्र में मिल सकती है 2100 रुपये की सौगात

Last Updated : Jan 24, 2025, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details