देहरादून: उत्तराखंड राज्य में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता के लिए राज्य स्तरीय समिति की चौथी बैठक बुलाई गई. इस दौरान मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राधा रतूड़ी ने सभी सरकारी विभागों को मानकीकृत और प्रमाणित उत्पादों की ही खरीद करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड में विभिन्न उत्पादों के प्रमाणीकरण और मानकीकृत किए जाने के बाद ही उसकी खरीदारी की जाएगी. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी सरकारी विभागों को सिर्फ मानकीकृत और प्रमाणीकृत उत्पादों की खरीद करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने भारतीय मानक ब्यूरो को राज्य में उत्पादों के प्रमाणीकरण के प्रशिक्षण से संबंधित अपना नियमित कैलेंडर जारी करने के लिए भी कहा है. उधर इससे जुड़े युवाओं को मानकीकरण, गुणवत्ता सुनिश्चितता, मैनेजमेंट सिस्टम और प्रमाणीकरण लैब प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उन्हें स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं. उधर तमाम विभागों को ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के लिए कहा गया है.