देहरादून: उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अफसरों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूरी SOP और गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को खनन, वन और सिंचाई विभाग के लिए स्पष्ट SOP और गाइडलाइन बनाने और लागू करवाने के निर्देश दिए.
पुलों के लिए बनेगी एसओपी: उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने जहां इस मामले में SOP और गाइडलाइन तैयार करने के लिए कहा, तो वहीं राज्य में पुलों के निर्माण और उनकी मेंटेनेंस को लेकर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के भी दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए, ताकि निर्माण में किसी भी तरह की कमी ना आए.