उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए बनेगी SOP, असुरक्षित श्रेणी में पाए गए 97 ब्रिज - पुलों के लिए एसओपी

SOP for safety of bridges in Uttarakhand उत्तराखंड में बरसात के मौसम में अक्सर पुल टूटने की घटनाएं होती रहती हैं. पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग ने राज्य के 97 पुलों को असुरक्षित बताया है. ऐसे में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुलों की सुरक्षा के लिए एसओपी बनाने को कहा है.

bridges in Uttarakhand
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 7:24 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अफसरों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस संदर्भ में जरूरी SOP और गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग को खनन, वन और सिंचाई विभाग के लिए स्पष्ट SOP और गाइडलाइन बनाने और लागू करवाने के निर्देश दिए.

पुलों के लिए बनेगी एसओपी: उत्तराखंड में पुलों की सुरक्षा के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने जहां इस मामले में SOP और गाइडलाइन तैयार करने के लिए कहा, तो वहीं राज्य में पुलों के निर्माण और उनकी मेंटेनेंस को लेकर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के भी दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए, ताकि निर्माण में किसी भी तरह की कमी ना आए.

पुल निर्माण की मॉनिटरिंग के आदेश: इसके साथ ही विभागों और जिलाधिकारियों को भी सेतुओं के निर्माण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. उधर प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन गतिविधियों की शिकायत जनता द्वारा की जा सके, इसके लिए हेल्पलाइन के मैकेनिज्म को मजबूत करने के लिए भी कहा गया. साथ ही जागरूकता भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

97 पुल असुरक्षित श्रेणी में: दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ या अत्यधिक बारिश के कारण 97 पुल असुरक्षित श्रेणी में पाए गए. इनमें से 49 पुलों की मरम्मत का काम चल रहा है. साथ ही बाकी सेतुओं पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 75 असुरक्षित पुलों में हरिद्वार के 6 पुल शामिल, कई ब्रिज पर रोका गया यातायात

ABOUT THE AUTHOR

...view details