दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली जलबोर्ड में कथित भ्रष्टाचार पर मुख्य सचिव ने शुरू की कार्रवाई, जांच के लिए दस्तावेज सौंपे - Delhi Jal Board Issue

दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मुख्य सचिव ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितता की शिकायत विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए चीफ विजिलेंस आफिसर ने इसे दिल्ली के मुख्य सतर्कता अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया था.

delhi news
दिल्ली के मुख्य सचिव (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं के मुद्दे पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) को दी गई शिकायत पर जांच के लिए मुख्य सचिव ने कार्रवाई शुरू कर दी है. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने मुख्य सचिव जो दिल्ली सरकार के चीफ विज़िलेंस आफिसर हैं, उनको जांच के लिए सौंपा था. सीवीओ ने इस पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव को जांच की कार्रवाई शुरू करने के लिए सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं.

दिल्ली जल बोर्ड में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता की शिकायत 5 सितंबर को विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने की थी. उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 को दिल्ली जल बोर्ड में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत केंद्रीय सतर्कता आयुक्त को भेजी गई थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चीफ़ विज़िलेंस आफिसर ने इसे दिल्ली के मुख्य सतर्कता अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया था. अब चीफ़ विज़िलेंस आफिसर ने सीवीसी की संस्तुति के आधार पर इस शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव को दस्तावेज सौंप दिये हैं.

आतिशी ने रिपोर्ट को छुपाया: नेता विपक्ष के अनुसार दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से 15 मार्च 2024 को दिल्ली की तत्कालीन जल मंत्री आतिशी को दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं पर एक रिपोर्ट विधानसभा के सदन में सौंपी गई थी, लेकिन आतिशी ने रिपोर्ट को छुपा लिया और विधानसभा के पटल पर सदस्यों को यह रिपोर्ट वितरित नहीं की गई. इस रिपोर्ट में पिछले दस सालों में जल बोर्ड द्वारा जो कुल 73,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया उसे जल बोर्ड द्वारा लौटाने में असमर्थता का भी जानकारी दी गई थी.

इसके अलावा रिपोर्ट में विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी दी गई थी, लेकिन अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए मंत्री ने इसे अपने ऑफिस में ही दबाकर रख दिया और विधानसभा में प्रस्तुत नहीं किया. क्योंकि यदि यह रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी गई तो 'आप' सरकार के भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपयों की हेराफेरी जनता के सामने आ जाएगी.

जल बोर्ड के खर्चे का CAG द्वारा ऑडिट नहीं किया गया: नेता विपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 2018 के बाद जान बूझकर दिल्ली जल बोर्ड की बैलेंस शीट नहीं बनवाई, ताकि बोर्ड में किये भ्रष्ट्राचार की भनक किसी को न मिले. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के दखल के बाद सरकार ने पहले तीन साल की बैलेंस शीट तो बनवा ली, लेकिन अगले दो साल यानी 2021-22 और 2022-23 की बैलेंस शीट नहीं बनवाई. इसीलिए अभी तक जल बोर्ड के खर्चे का CAG द्वारा ऑडिट नहीं किया जा सका. इससे यह साफ तौर पर ज़ाहिर हो रहा है कि इसके पीछे वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को छिपाने की गहरी साजिश रची गई है.

बैलेंस शीट अभी तक तैयार नहीं की गई: केंद्रीय सतर्कता आयोग से की गई शिकायत में यह भी कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड को 2015 से लेकर अब तक नौ सालों में 28,500 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई थी, लेकिन यह राशि किन-किन कामों में खर्च हुई, इसका हिसाब किताब कहीं नहीं है. क्योंकि बिना बैलेंस शीट और ऑडिट के इन खर्चों का पता ही नहीं चल पाएगा और शायद सरकार की मंशा भी ऐसी ही है, तभी बैलेंस शीट अभी तक तैयार नहीं की गई और जान बूझकर इसमें देर की जा रही है. दिल्ली जल बोर्ड को बजट में जितना फंड दिया जाता है, उसको भी पूरे तरीके से बोर्ड खर्च नहीं कर पाता. जैसा 2021-22 में आवंटित फंड में से 210 करोड़ रुपये खर्च नहीं किये गए और अगले साल 2022-23 के बजट में जो भी राशि दी गई उसमें से 3,035 करोड़ रुपये खर्च नहीं किये जा सके.

ये भी पढ़ें:पेड़ कटाई मामला: मुख्य सचिव के हलफनामे में LG को क्लीन चिट, SC में कहा LG ने नहीं दिए पेड़ काटने के आदेश

ये भी पढ़ें:दिल्ली की 17 कॉलोनियों को आज और कल नहीं मिलेगा पानी, जानें कौन से हैं एरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details