छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विष्णु देव साय ने दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं, कहा - सुख समृद्धि और खुशहाली सबके घर आए - NEY 2025

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है. सीएम ने कहा कि नया साल सबके लिए तरक्की लेकर आए.

Happy New Year 2025
सीएम ने दी शुभकामनाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 7:35 PM IST

रायपुर: साल 2024 का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को आने वाले साल 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा है कि आने वाला साल सबके लिए नई ऊर्जा और समृद्धि लेकर आए. सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नए साल पर हम सबको नया संकल्प अपने जीवन के लिए लेना चाहिए. हमें नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए

सीएम विष्णु देव साय ने 2025 की दी बधाई: मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था. छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से हमने वो गारंटी पूरी की. सरकार बनने के पहले दिन से लेकर आजतक हम मोदी की गारंटी और जनता के हित में काम कर रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि जनता के हर वर्ग तक सरकार का फायदा पहुंचे, जिसमें हम पूरी तरह से सफल हुए हैं.

''छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने का काम करेंगे'': मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम इस साल हम सभी छत्तीसगढ़ की स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं, साथ ही इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष के रूप में भी मनाने का फैसला लिया है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी की भागीदारी से हमें छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाना है. नव वर्ष में हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने के लिए और अधिक संकल्पित होकर काम करेंगे.

नागवंशी समाज का गौरव दिवस महासम्मेलन, सीएम विष्णु देव साय ने क्या दी नसीहत
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: सीएम साय की बड़ी घोषणा, नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायत में बनेंगे अटल परिसर
नवा रायपुर मेडिसिटी होगी तैयार, साय सरकार का फैसला
Last Updated : Dec 31, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details