लखीसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय जिले का दौरा करेंगे. जहां वह 700 करोड़ रुपये से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इससे पहले, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए रूट चार्ट तैयार किया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी तैयारी की है.
लखीसराय में नीतीश की प्रगति यात्रा : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन ने रूट चार्ट के अनुसार कई प्रमुख मार्गों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है. रूट चार्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार की यात्रा का समय और रूट कुछ इस प्रकार होगा.
सीएम नीतीश का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम: मनकटठा पेट्रोल पंप से टोल गेट तक 11:45 से 12:15 बजे तक रहेंगे, बाईपास एनएच 80 से एसपी आवास तक 11:00 से 1:00 बजे तक, रेलवे ओवर ब्रिज से कर्पूरी ठाकुर चौक, पचना रोड, जमुई मोड़, लखीसराय रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक 11:00 बजे से 3:00 बजे तक और जिला समाहरणालय परिसर 11:00 बजे से 3:30 बजे तक रहेंगे.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सख्त : इस दौरान, एसएसबी और बिहार पुलिस के जवान लगातार गश्त करेंगे. आम नागरिकों को किसी भी स्थान पर जाने के लिए रेल टिकट या जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. इसके अलावा, सड़क मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहेगा. हालांकि, जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर जाने के लिए नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. मुख्यमंत्री लखीसराय में चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे.