बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रगति यात्रा' के दौरान CM नीतीश का लखीसराय-शेखपुरा दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम - NITISH KUMAR

नीतीश कुमार आज लखीसराय और शेखपुरा में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उनकी यात्रा को लेकर सुरक्षा का चाक-चौबंद प्रबंध किया गया है.

लखीसराय में नीतीश की प्रगति यात्रा
लखीसराय में नीतीश की प्रगति यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 7:58 AM IST

लखीसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारआज प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय जिले का दौरा करेंगे. जहां वह 700 करोड़ रुपये से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इससे पहले, जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए रूट चार्ट तैयार किया है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी तैयारी की है.

लखीसराय में नीतीश की प्रगति यात्रा : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन ने रूट चार्ट के अनुसार कई प्रमुख मार्गों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है. रूट चार्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार की यात्रा का समय और रूट कुछ इस प्रकार होगा.

नीतीश की प्रगति यात्रा पर लखीसराय जिला प्रशासन से खास बातचीत (Etv Bharat)

सीएम नीतीश का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम: मनकटठा पेट्रोल पंप से टोल गेट तक 11:45 से 12:15 बजे तक रहेंगे, बाईपास एनएच 80 से एसपी आवास तक 11:00 से 1:00 बजे तक, रेलवे ओवर ब्रिज से कर्पूरी ठाकुर चौक, पचना रोड, जमुई मोड़, लखीसराय रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक 11:00 बजे से 3:00 बजे तक और जिला समाहरणालय परिसर 11:00 बजे से 3:30 बजे तक रहेंगे.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सख्त : इस दौरान, एसएसबी और बिहार पुलिस के जवान लगातार गश्त करेंगे. आम नागरिकों को किसी भी स्थान पर जाने के लिए रेल टिकट या जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. इसके अलावा, सड़क मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहेगा. हालांकि, जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर जाने के लिए नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. मुख्यमंत्री लखीसराय में चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे.

मुख्यमंत्री के दौरे पर मौजूद रहेंगे ये नेता : मुख्यमंत्री के इस दौरे में लखीसराय के विधायक और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, सांसद राजीव रंजन, और जदयू तथा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

डीएम और एसपी ने किया आश्वस्त: वहीं ईटीवी भारत से खास बातीचत करते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी. कलेक्टर मिथिलेश मिश्र ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर कुछ रास्ते ब्लॉक किए गए हैं. लेकिन ये परीक्षार्थियों, हॉस्पिटल या जरूरी काम वाले व्यक्तियों के लिए खुले रहेंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. शहर में सीएम नीतीश की मौजूदगी रहेगी और यातायात भी सुचारू रूप से चलेगा.

"सभी तैयारी कर ली गई है. कुछ रास्तों को ब्लॉक किया गया है लेकिन परीक्षार्थियों और हॉस्पिटल समेत अन्य जरूरी कामों के लिए ये रास्ते आम नागरिकों के लिए खुले रहेंगे. अपील है कि लोग इन रास्तों पर बड़ी गाड़ियों का इस्तेमाल न करें. छोटी गाड़ियां, बाइक या फिर पैदल निकला जा सकता है." - मिथिलेश मिश्र, जिलाधिकारी, लखीसराय

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details