नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज नूंह के दौरे पर हैं. यहां सीएम राज्य स्तरीय राजा हसन खान मेवाती शहीदी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अवाला सीएम गांधी ग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नगीना में शहीद हसन खान मेवाती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा सीएम नूंह में बार एसोसिएशन के चैम्बर की आधारशिला रखेंगे. सीएम हरियाणा कौशल रोजगार निगम के ज़रिए मेवात के लिए नियुक्त शिक्षकों को अपॉइंटमेंट लेटर भी देंगे.
सीएम का नूंह दौरा: शुक्रवार को सीएम दौरे की जानकारी देते हुए बीजेपी विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा था कि हमारे देश में शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है. सरकार ने जो नई शिक्षा नीति बनाई है. उसमें 8वीं के पाठ्यक्रम में शहीद राजा हसन खान मेवाती के बारे में आपको पढ़ने को मिलेगा. विधायक ने कहा कि जहां तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रैली की बात है, तो हजारों की संख्या में यहां भीड़ आएगी और बहुत अच्छा आयोजन आपको देखने को मिलेगा.
राजा शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में बदहाली को लेकर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी तथा मनोहर लाल की पहली सरकार है, जिसमें सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में जो कमी है, उसको भी जल्दी ही दूर करने का प्रयास किया जाएगा. विधायक बडोली ने कहा कि बहुत बड़ी सौगात यहां के लोगों को मिलेगी, कई योजनाओं का ऐलान होगा.