धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीतिक आरोप लगाते हुए देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के भी आरोप लगाए. संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उद्योग मंत्री होते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को दिशा देने का काम किया था. वह बंगाल के रहने वाले थे, लेकिन कश्मीर तक उन्होंने लड़ाई लड़ी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश शुरू से तुष्टीकरण के आधार पर चला है. आजादी के बाद जब धारा 370 लगाई गई थी, तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया था. देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने काम किया था. कश्मीर में उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना किया पूरा :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मंशा धारा 370 को हटाने की थी, लेकिन उनका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से धारा 370 देश से हटाई गई. उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश प्रेम की भावना रहनी चाहिए. हालात और परिस्थितियां कैसी भी हों, लेकिन हम राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हैं. बाद में संगठन इसके बाद व्यक्ति विशेष को वरीयता दी जाती है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि समाज हितैषी एवं जन हितेषी काम किए जा रहे हैं.
सीएम ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए घोषणा पत्र के 45% काम पूरे किए जा चुके हैं. शेष बचे कामों को जल्द ही पूरा किया जाएगा. सीएम ने मंच से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को सरकार को सुझाव देने चाहिए. सुझाव मिलने पर सरकार और अच्छा काम कर सकती है. मजबूत राजस्थान और देश बनाने में आपके सुझाव सार्थक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का हर काम राजस्थान के हित में होगा.