राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम ने पीपल का पौधा लगाकर की अभियान की शुरुआत, बोले- पर्यावरण का संरक्षण जरूरी - Tree plantation campaign

दूद जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने पीपल का पौधा लगाकर मंत्रोच्चार और पूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत की. इसी के साथ प्रदेशभर के जिलों में पौधारोपण अभियान के तहत पौधे लगाए गए.

75वें वन महोत्सव का शुभारंभ
75वें वन महोत्सव का शुभारंभ (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 6:23 PM IST

दूदू :हरियालो राजस्थान, विकसित राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा और वन मंत्री संजय शर्मा ने दूदू जिले के गाड़ोता एसडीआरएफ परिसर में पूजन के साथ पीपल का पौधा लगाकर 75वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया. वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम स्थल के पास 15 हेक्टेयर जमीन पर 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं.

अमृता देवी विश्नोई की स्मृति में पुरुस्कार : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज हरियाली तीज का पर्व है और सावन का महीना चल रहा है. हम सभी प्रकृति व वृक्षों की पूजा करते हैं. पर्यावरण को संरक्षित करना आवश्यक है. इस बार सावन माह की हरियाली तीज पर 7 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी समय में पूरे प्रदेश में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने "एक पेड़ मां के नाम" और हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर लोगों को संबोधित किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-ओटाराम देवासी ने की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत, बोले-16 लाख पौधे लगा कर बनाएंगे हरियाला झालावाड़ - Planation target in Jhalawar

वहीं, डीडवाना कुचामन जिले में भी इस अवसर पर तीन लाख पौधे लगाए गए. डीडवाना जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शहर के राजकीय बांगड़ कॉलेज में अयोजित जिला स्तरीय हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. अभियान के तहत डीडवाना के बांगड़ कालेज परिसर में एक साथ 2500 से ज्यादा पौधे लगाए गए. इस मौके पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि अभियान के तहत जो भी पौधे लगाए जा रहे हैं, उनकी उस वक्त तक देखभाल की जाए, जब तक की पौधा पेड़ में तब्दील न हो जाए.

बाड़मेर में दो लाख पौधे लगाए गए :बाड़मेर में भी हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम बांदरा ग्राम पंचायत में स्थित वन खंड एवं जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया. जिले के प्रभारी सुबीर कुमार ने पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत में एक दिन में जिलेभर में करीब दो लाख पौधे लगाए गए. जिलेभर में करीब 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान के तहत लगाए जाने वाले समस्त पौधों की जियो टेगिंग के जरिए मोनिटरिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details