नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार सियासत जारी है. दोनों पार्टियों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार 'शीशमहल' को लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.
विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री आतिशी राजनीतिक दांव पेंच में लगी है. 11 अक्टूबर को PWD ने शीशमहल (पूर्व मुख्यमंत्री का सरकारी निवास) का अलॉटमेंट लेटर दे दिया था. 14 अक्टूबर को आतिशी ने स्वीकार कर लिया था और जिसके आधार पर 16 अक्टूबर को PWD ने आतीशी को शीशमहल पर कब्ज़े की स्लिप दे दी थी. हैरानी की बात है कि आज अखबारों के माध्यम से आतीशी कह रहीं है कि उन्हें 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कब्जा नहीं मिला है.
इससे आतिशी की नियत स्पष्ट है कि वह AB-17 मथुरा रोड और 6 फ्लैग स्टाफ रोड के दोनों सरकारी बंगलों पर एक साथ कब्जा करके अपने पास रखना चाहती हैं. वास्तविकता ये है कि मुख्यमंत्री आतिशी दो सरकारी बंगलों पर कब्जा करके रखना चाहती है. एक तो उनके पास पहले से ही बंगला है दूसरा जो शीशमहल है उस पर भी वह कब्जा करना चाहती है.