दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीला के मंच पर दिल्ली सीएम की फिसली जुबान! बीजेपी बोली- 'आतिशी ने कहा असत्य की जीत होकर रहेगी' - CM ATISHI TONGUE SLIPPED

दिल्ली में दशहरा उत्सव के दौरान मंच पर आतिशी की जुबान फिसल गई. उनका एक वीडियो सामने आया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है.

मुख्यमंत्री आतिशी की फिसली जबान
मुख्यमंत्री आतिशी की फिसली जबान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Oct 13, 2024, 8:56 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के आईपी एक्सटेंशन इलाके में श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने सांकेतिक रूप से तीर चला कर रावण दहन किया. हालांकि इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते समय उनकी जुबान फिसल गई, जिससे वह फिर चर्चा में आ गई हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी ने एक वीडियो में यह कहती नजर आ रहीं हैं कि रावण दहन की ये परंपरा हमें याद दिलाती है कि असत्य कितना भी शक्तिशाली लगे, जीत अच्छाई की होती है. भगवान श्रीराम ने हमें सिखाया कि मर्यादा के रास्ते से कभी भी नहीं हटना है, कभी भी गलत रास्ते नहीं चलना है. साथ ही यह भी कहा कि, 'असत्य की जीत होकर रहेगी, अन्याय की जीत होकर रहेगी.' वीडियो की पुष्टि नहीं है.

वीडियो शेयर कर कसा तंज: उनके इस बयान का वीडियो दिल्ली भाजपा मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि सच वह जो सिर चढ़कर बोल रहा है. यह आतिशी के असल विचार हैं. दिल्ली की सत्ता आज ऐसे अधर्मियों के हाथों में है, जिनकी सोच में असत्य और अन्याय की जीत का स्थान है. उन्होंने आम आदमी पार्टी से हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ के लिए माफी मांगने की मांग की. बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उनके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने भी यह वीडियो शेयर किया है.

भगवान राम की मर्यादा आज भी प्रासंगिक: इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आतिशी को गदा और स्मृति चिह्न भेंट किया. साथ ही कमेटी ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पूर्व मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का स्वागत कर उन्हें भी स्मृति चिह्र भेंट किया. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि लाखों साल पहले भगवान श्रीराम ने जो मर्यादा स्थापित की थी, वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि रामलीला के माध्यम से भी हम भगवान श्रीराम की मर्यादा को अपने नई पीढ़ी तक पहुंचाते हैं. इसके लिए रामलीला कमेटी बधाई के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के चितरंजन पार्क में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा पूजा का उत्सव, सिंदूर खेला के बाद माता को दी जाएगी विदाई

रामलीला उत्सव में पहुंचे मनीष सिसोदिया:वहीं पटपड़गंज इलाके में आयोजित रामलीला उत्सव में आप नेता मनीष सिसोदिया शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरा का दिन हमें यह याद दिलाता है कि धर्म चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, धर्म की हमेशा विजय होती है. मेरी कामना है कि सभी लोग समाज उत्थान और मानव जाति के कल्याण के लिए सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें. भगवान श्रीराम सभी पर आशीष बनाए रखें.

यह भी पढ़ें-अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी ने लाल किले पर किया 'रावण दहन', देखें वीडियो

Last Updated : Oct 13, 2024, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details