नई दिल्ली:राजधानी के आईपी एक्सटेंशन इलाके में श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने सांकेतिक रूप से तीर चला कर रावण दहन किया. हालांकि इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते समय उनकी जुबान फिसल गई, जिससे वह फिर चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री आतिशी ने एक वीडियो में यह कहती नजर आ रहीं हैं कि रावण दहन की ये परंपरा हमें याद दिलाती है कि असत्य कितना भी शक्तिशाली लगे, जीत अच्छाई की होती है. भगवान श्रीराम ने हमें सिखाया कि मर्यादा के रास्ते से कभी भी नहीं हटना है, कभी भी गलत रास्ते नहीं चलना है. साथ ही यह भी कहा कि, 'असत्य की जीत होकर रहेगी, अन्याय की जीत होकर रहेगी.' वीडियो की पुष्टि नहीं है.
वीडियो शेयर कर कसा तंज: उनके इस बयान का वीडियो दिल्ली भाजपा मीडिया हेड प्रवीण शंकर कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि सच वह जो सिर चढ़कर बोल रहा है. यह आतिशी के असल विचार हैं. दिल्ली की सत्ता आज ऐसे अधर्मियों के हाथों में है, जिनकी सोच में असत्य और अन्याय की जीत का स्थान है. उन्होंने आम आदमी पार्टी से हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ के लिए माफी मांगने की मांग की. बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उनके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने भी यह वीडियो शेयर किया है.