लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कई जगह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शिकायतें आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं. कई जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हटा दिए गए हैं. चिकित्सा सेवाओं में लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यह कार्रवाई की गई है. सीएमओ स्तर पर हुई इस कार्रवाई के बाद अब अन्य अधिकारियों की भी बारी है.
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हुई शिकायतों के चलते ही उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने रायबरेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को निरीक्षण किया था. बड़ी संख्या में स्टाफ यहां पर अनुपस्थित पाया गया था. इसी तरह की शिकायतें प्रदेश के कई जिलों से सामने आ चुकी हैं. इसको देखते हुए अब मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के स्तर पर बड़े बदलाव किए गए.