उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के 12 मतदान केंद्र पर वोटिंग से 3 दिन पहले रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, ये है कारण - Lok Sabha election 2024

Uttarakhand Lok Sabha election 2024 preparation लोकसभा चुनाव 2024 उत्तराखंड में पहले चरण में ही संपन्न हो जाएगा. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सभी पांच सीटों पर मतदान होगा. राज्य के पहाड़ी जिले अत्यंत दुर्गम हैं. इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग से 3 दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना करने का फैसला लिया है.

Uttarakhand Lok Sabha election 2024
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 25, 2024, 12:25 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग हैं. निर्वाचन आयोग इसके लिए जोरशोर से तैयारियों में लगा हुआ है. राज्य के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ दो अति दुर्गम जिले हैं. इन जिलों में कई मतदान केंद्र इतनी दूर हैं कि वहां एक दो दिन में नहीं पहुंचा जा सकता है. इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे दुर्गम मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को तीन दिन पहले रवाना करने का फैसला लिया है.

12 मतदान केंद्र पर तीन दिन पहले रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां: उत्तराखंड के 12 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां वोटिंग से तीन दिन पहले रवाना हो जाएंगी. इनमें उत्तरकाशी में 11 केंद्र और पिथौरागढ़ में 1 मतदान केंद्र शामिल हैं. ये मतदान केंद्र इतने दूर और दुर्गम हैं कि यहां कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. मतदान के दिन कोई कमी न रह जाए, इसलिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां के लिए पोलिंग पार्टियों को तीन दिन पहले रवाना करने की योजना बनाई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए ये आदेश: राज्य में लोकसभा आम चुनाव 2024 को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत आवश्यकताओं एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिये हैं.

उत्तरकाशी जिला:उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला अति दुर्गम जिला है. ये जिला चीन के कब्जे वाले तिब्बत से सीमा साझा करता है. इस जिले की समुद्र तल से ऊंचाई 1,158 मीटर है. जिले के कई गांव इससे भी ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं. उत्तरकाशी जिला टिहरी लोकसभा सीट में आता है. टिहरी सीट से बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं.

पिथौरागढ़ जिला:पिथौरागढ़ जिले की समुद्र तल से ऊंचाई 1615 मीटर है. इसकी सीमाएं चीन के कब्जे वाले तिब्बत और नेपाल से लगती हैं. पिथौरागढ़ जिला अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. बीजेपी ने इस सीट से अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा नामांकन भी कर चुके हैं. कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें:

  1. मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर निर्वाचन आयोग का जोर, मतदाताओं को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, बूथ स्तर पर हेल्थ प्लान तैयार - Election Commission WhatsApp Group
  2. लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में 27 लाख से ज्यादा लोग नहीं डालते वोट, निर्वाचन आयोग के लक्ष्य से बाहर 20 लाख मतदाता! - Loksabha Elections 2024
  3. घर बैठे आपको मिलेगी मतदान केंद्र से लेकर प्रत्याशियों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
  4. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा धार्मिक प्रचार नहीं करें प्रत्याशी, झंडा घर में लगाया तो उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा बिल
  5. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले बदले गए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details