मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेमिंग जिंदगी पर पड़ी भारी, कर्ज से परेशान महिला ने समाप्त की जीवन लीला - Chhindwara Woman Suicide - CHHINDWARA WOMAN SUICIDE

छिंदवाड़ा में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला ऑनलाइन गेमिंग में फंस गई थी. उस पर और कर्ज बढ़ गया था.

CHHINDWARA WOMAN SUICIDE
ऑनलाइन गेमिंग ने छीनी महिला की जिंदगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 3:38 PM IST

छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव में एक सरकारी कर्मचारी महिला ने लोन के पैसे चुकाने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा लिया. ऑनलाइन गेम उस महिला के लिए जी का जंजाल बन गया. इस ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर महिला और कर्जदार होती चली गई. आखिरकार महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

ऑनलाइन गेमिंग ने छीनी महिला की जिंदगी (ETV Bharat)

ऑनलाइन गेम की लालच में फंसी महिला

SDOP राजेश सिंह बंजारे ने बताया कि 'महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर सरला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था. लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम खेलने लगी. जिससे वह और कर्ज में फंसती चली गई. इस गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया. जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई, तो उसने आत्महत्या कर ली.'

पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी

आत्महत्या करने वाली महिला सरला के पति भी सरकारी शिक्षक हैं. दोनों सरकारी सेवा में होने के बाद ऑनलाइन गेम के जाल में फंस गए. पति-पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में थे और अच्छा खासा जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन लुभावने झांसो में महिला फंस गई. पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

भाजपा नेता के पिता ने क्यों करी आत्महत्या, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश, जांच में जुटी पुलिस

महिला ने दुल्हन की तरह श्रृंगार किया, फिर प्रेमी के साथ कर ली आत्महत्या, केवल 7 दिन चली प्रेम कहानी

ऑनलाइन गेम एक प्रकार का डिजिटल जुआ

एसडीओपी राजेश सिंह बंजारे ने बताया कि 'ऑनलाइन गेम एक प्रकार का डिजिटल जुआ है. जिसमें ज्यादा रकम कमाने की लालच दी जाती है. इस मामले में भी महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उन्होंने बैंक से होम लोन लिया था, उस लोन को चुकाने के लिए ऑनलाइन जुए के चक्कर में फंस गई. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच बढ़ता गया. उस चक्कर में महिला ने कई और लोगों से कर्ज ले लिया था. इसी के चलते ऐसा कदम उठाया होगा.

Last Updated : Jun 10, 2024, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details