छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव में एक सरकारी कर्मचारी महिला ने लोन के पैसे चुकाने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा लिया. ऑनलाइन गेम उस महिला के लिए जी का जंजाल बन गया. इस ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर महिला और कर्जदार होती चली गई. आखिरकार महिला ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
ऑनलाइन गेम की लालच में फंसी महिला
SDOP राजेश सिंह बंजारे ने बताया कि 'महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ सुपरवाइजर सरला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था. लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम खेलने लगी. जिससे वह और कर्ज में फंसती चली गई. इस गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया. जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई, तो उसने आत्महत्या कर ली.'
पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी
आत्महत्या करने वाली महिला सरला के पति भी सरकारी शिक्षक हैं. दोनों सरकारी सेवा में होने के बाद ऑनलाइन गेम के जाल में फंस गए. पति-पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में थे और अच्छा खासा जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन लुभावने झांसो में महिला फंस गई. पुलिस ने मामला कायम करके जांच शुरू कर दी है.