छिन्दवाड़ा :राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपने दो दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत छिंदी पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत 'स्वच्छता पार्क- कबाड़ से जुगाड़' का शुभारंभ किया. छिंदी गांव में पार्क बनाने के लिए बिना लागत के पुरानी इमारतों और बेकार पड़ी सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कवेलू, शीट, पाइप, लकड़ी, पुराने टायर, साइकिल, बांस और पीपे शामिल हैं. इन वस्तुओं को रचनात्मक ढंग से उपयोग में लाते हुए, पार्क को न केवल सजावटी बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया गया है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल
यह स्वच्छता पार्क अपनी विशिष्टता और रचनात्मकता के लिए जाना जाएगा, क्योंकि इसे कबाड़ से तैयार की गई सामग्री के माध्यम से सजाया और संवारा गया है. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के नेतृत्व में इस पार्क को विकसित किया गया है, जो स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल के रूप में उभरा है.
कबाड़ भी बड़े काम का
इस स्वच्छता पार्क की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां अनुपयोगी मानी जाने वाली सामग्रियों को पुनः उपयोगी बनाकर आकर्षक सजावट के रूप में ढाला गया है. इससे न केवल बेकार वस्तुएं पुनः उपयोग में लाई जा रही हैं, बल्कि प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक नई शुरुआत हो रही है.
कबाड़ के जुगाड़ से बनाए गए पार्क की प्रमुख विशेषताएं
- बाउंड्री वॉल : पुरानी लकड़ियों, बांस और कवेलू से आकर्षक बाउंड्री वॉल तैयार की गई है.
- कुआं और बैठने की व्यवस्था : पुराने टायर, बांस और बैरल से कुआं, गमले और बैठने की जगहों का निर्माण किया गया है.
- पैदल पथ :ईंटों और कवेलू से सुंदर और सुसज्जित पैदल पथ का निर्माण किया गया है.
- सजावटी साइकिल :पुरानी साइकिलों को रंग कर पार्क में शो-पीस के रूप में सजाया गया है.
- आर्ट पीस :लोहे की सामग्रियों से कलात्मक ढंग से खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई हैं.
- बैठने की व्यवस्था :पुरानी बैंचों का पुनः उपयोग करके आरामदायक बैठने की जगहें तैयार की गई हैं.