मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीणों में आक्रोश, शराब की वाहन में लगाई आग - CHHINDWARA FIRE LIQUOR VEHICLE

छिंदवाड़ा के कुंडाली खुर्द में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने अवैध शराब की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

CHHINDWARA FIRE LIQUOR VEHICLE
नशे के अवैध कारोबार से ग्रामीणों में आक्रोश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 10:31 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 10:51 PM IST

छिंदवाड़ा: कुंडाली खुर्द गांव में बेची जा रही अवैध शराब से ग्रामीण परेशान थे. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की. जब शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला और शराब माफियाओं के वाहन में आग लगा दी. वाहन में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस पता लगा रही है कि ये वाहन किसका है.

गुस्साए ग्रामीणों ने फूंक दिया वाहन

ग्रामीण महेंद्रने आरोप लगाते हुए बताया कि, ''गांव की छोटी-छोटी किराना दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है. इन दुकानों तक शराब ठेकेदार के गुर्गे बाकायदा शराब की डिलीवरी भी करते हैं. इसकी शिकायत कुंडाली खुर्द गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस थाना से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक की. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला और अवैध शराब की सप्लाई करने वाले वाहन को घेर कर आग लगा दी.

गुस्साए ग्रामीणों ने फूंका अवैध शराब का वाहन (ETV Bharat)

गांव में बढ़ रहा नशे का अवैध कारोबार

गांव के पंच अनिल ने बताया कि "शराब ठेकेदार को एक दुकान से शराब बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. लेकिन लालच के चलते शराब ठेकेदार गांव की दुकानों में शराब सप्लाई करवाकर नशे के कारोबार को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसा ही कुंडाली खुर्द की दुकानों में भी होता था. कई बार इसकी शिकायत की गई और शराब ठेकेदार को भी कहा गया कि वे शराब सिर्फ अपनी निर्धारित दुकानों से ही बेचे, लेकिन शराब ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है. वे लगातार अपने गुर्गों से गांवों में शराब की सप्लाई करवा रहे हैं. जब शुक्रवार को गांव में अवैध शराब की गाड़ी पहुंची, तो ग्रामीण सप्लायर को समझा रहे थे. इसी बीच भीड़ से किसी ने शराब सप्लाई करने वाले वाहन में आग लगा दी."

यहां पढ़ें...

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख मूल्य की 98 पेटी अवैध शराब जब्त

नर्मदापुरम में अवैध शराब पर प्रतिबंध की मांग, महिलाओं ने पुलिस को बताए 'तस्करों' के नाम

वाहन में आग लगाने की मिली सूचना

देहाती थाना टीआई गोविंद राजपूतने बताया कि "कुंडाली खुर्द गांव में देर रात एक बोलेरो वाहन में आग लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि इस वाहन में अवैध शराब सप्लाई की जा रही थी. जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठे हुए और उन्होंने समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान किसी ने आग लगा दी. इस मामले की जांच की जा रही है कि वाहन किसका था."

Last Updated : Oct 18, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details