छिंदवाड़ा: कुंडाली खुर्द गांव में बेची जा रही अवैध शराब से ग्रामीण परेशान थे. उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की. जब शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला और शराब माफियाओं के वाहन में आग लगा दी. वाहन में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस पता लगा रही है कि ये वाहन किसका है.
गुस्साए ग्रामीणों ने फूंक दिया वाहन
ग्रामीण महेंद्रने आरोप लगाते हुए बताया कि, ''गांव की छोटी-छोटी किराना दुकानों में शराब की बिक्री हो रही है. इन दुकानों तक शराब ठेकेदार के गुर्गे बाकायदा शराब की डिलीवरी भी करते हैं. इसकी शिकायत कुंडाली खुर्द गांव के लोगों ने स्थानीय पुलिस थाना से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक की. इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा संभाला और अवैध शराब की सप्लाई करने वाले वाहन को घेर कर आग लगा दी.
गांव में बढ़ रहा नशे का अवैध कारोबार
गांव के पंच अनिल ने बताया कि "शराब ठेकेदार को एक दुकान से शराब बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. लेकिन लालच के चलते शराब ठेकेदार गांव की दुकानों में शराब सप्लाई करवाकर नशे के कारोबार को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसा ही कुंडाली खुर्द की दुकानों में भी होता था. कई बार इसकी शिकायत की गई और शराब ठेकेदार को भी कहा गया कि वे शराब सिर्फ अपनी निर्धारित दुकानों से ही बेचे, लेकिन शराब ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है. वे लगातार अपने गुर्गों से गांवों में शराब की सप्लाई करवा रहे हैं. जब शुक्रवार को गांव में अवैध शराब की गाड़ी पहुंची, तो ग्रामीण सप्लायर को समझा रहे थे. इसी बीच भीड़ से किसी ने शराब सप्लाई करने वाले वाहन में आग लगा दी."