छिंदवाड़ा।शहर के हुसैन नगर में अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है. अपनी ही साली के सूने मकान में आरोपी ने बुर्का पहन कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग सवा 14 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया. कोतवाली पुलिस ने 3 दिन की जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा. चोरी में पीड़िता के भाई ने भी अपने जीजा का साथ दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा किया.
पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था, सूने घर में चोरी
हुसैन नगर में रहने वाला शेख जमा 1 जून को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर ससुराल बड़कुही गया हुआ था. 2 जून को जब वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर रखे लगभग 14 लाख रुपए के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद गायब थे. इसकी शिकायत तत्काल शेख जमा ने कोतवाली थाने पहुंचकर की. जांच के दौरान सीसीटीवी में एक बुर्के वाला घर में घुसता हुआ दिखाई दिया. इसकी तलाश पूरे शहर में की गई तो आरोपी का चेहरा सामने आ गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |