मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक बु्र्का पहनकर पहुंचा अपनी साली के घर और कर दिया हैरान करने वाला कांड - Chhindwara shocking theft incident - CHHINDWARA SHOCKING THEFT INCIDENT

छिंदवाड़ा में एक युवक बुर्का पहनकर अपनी साली के सूने मकान में घुसा और करीब 16 लाख रुपये की चोरी कर डाली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया. चोरी की वारदात में उसके साले ने भी साथ दिया.

Chhindwara shocking theft incident
बुर्का पहनकर अपनी साली के सूने मकान में घुसा और की चोरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 2:13 PM IST

छिंदवाड़ा।शहर के हुसैन नगर में अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है. अपनी ही साली के सूने मकान में आरोपी ने बुर्का पहन कर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग सवा 14 लाख रुपए के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया. कोतवाली पुलिस ने 3 दिन की जांच के बाद आरोपी को धर दबोचा. चोरी में पीड़िता के भाई ने भी अपने जीजा का साथ दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मामले का खुलासा किया.

पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था, सूने घर में चोरी

हुसैन नगर में रहने वाला शेख जमा 1 जून को अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर ससुराल बड़कुही गया हुआ था. 2 जून को जब वापस लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर रखे लगभग 14 लाख रुपए के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए नगद गायब थे. इसकी शिकायत तत्काल शेख जमा ने कोतवाली थाने पहुंचकर की. जांच के दौरान सीसीटीवी में एक बुर्के वाला घर में घुसता हुआ दिखाई दिया. इसकी तलाश पूरे शहर में की गई तो आरोपी का चेहरा सामने आ गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

रेकी कर चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 1 करोड़ 21 लाख का माल बरामद, कर्नाटक से भी जुड़े तार

चोरी करने से पहले चोर करता था ये खास तैयारी, पुलिस की गिरफ्त में उगले कई राज

पीड़ित की शिकायत पर साड़ू को पकड़ा तो खुला मामला

पुलिस ने जब जांच की तो पचा चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का साड़ू भाई ही है. जिसने अपने साले की मदद से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि फरियादी शेख जमा ने बताया कि घर में रखे जेवर और पैसों के बारे में उसके साडू भाई से चर्चा हुई थी. पुलिस ने साडू भाई से जानकारी ली और और जब पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details