छिन्दवाड़ा: सतपुड़ा और पेंच नेशनल पार्क से घिरे छिंदवाड़ा जिले में वन्य प्राणियों का मूवमेंट हर साल बढ़ रहा है. पिछले दो साल के आंकड़ों की तुलना करें तो बाघ और तेंदुए के मूवमेंट और इसके शिकार करने की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2022-23 में जहां तेंदुए से 441 पशु हानि हुई थी. वहीं, इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 539 पहुंच गया है. यानी वन्य प्राणियों की मूवमेंट जंगल के आसपास के गांवों में ज्यादा बढ़ी है. हालांकि जानवरों का शिकार बनने वाले पशु मालिकों को उसका हर्जाना दिया जाता है.
रहवासी इलाकों में बढ़ रहा है जानवरों का दखल
जंगल के आसपास के रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों का मूवमेंट बढ़ने से ग्रामीणों को पशुधन की हानि उठानी पड़ती है. जंगली जानवर बस्तियों में घुसते हैं और पशुओं को अपना शिकार बना लेते हैं. वन विभाग से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023-24 में छिंदवाड़ा के रहवासी इलाकों में तेंदुए द्वारा हमले में 539 जानवरों की मौत हुई थी, जबकि बाघ ने भी 148 पशुओं को अपना शिकार बनाया. जंगली जानवरों के हमले में मारे गए पशु मालिकों को वन विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाता है.