मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में बैठकर खाई बाजरे की रोटी तो कहीं निकाला गन्ने का रस, छिंदवाड़ा में नकुलनाथ को देख लोग ये बोले - CHHINDWARA NAKULNATH VISIT

तीन दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा आए नकुलनाथ ने ऐसा जनसंपर्क किया कि लोग ये सोच में पड़ गए कि कहीं चुनाव तो नहीं?

Nakulnath in chhindwara latest news
तीन दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सांसद नकुलनाथ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 9:34 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 9:44 AM IST

छिन्दवाड़ा : भले ही चुनावी मौसम नहीं है लेकिन छिंदवाड़ा में राजनीतिक नजारे 'चुनावी' नजर आ रहे हैं. दरअसल, तीन दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सांसद नकुलनाथ एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं. शहर में वे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकें लेकर संगठन में कसावट लाने की कवायद कर रहे हैं. इस दौरान कहीं वे ग्रामीण इलाकों में जाकर कभी गन्ने का रस निकालते नजर आए तो कभी खेतों में खाट पर बैठकर बाजरे की रोटी और साग का आनंद लेते दिखे.

बाजरे की रोटी और साग का मजा लेते नकुलनाथ (Etv Bharat)

गन्ना किसानों से मिलने खेतों में पहुंचे नकुलनाथ

छिंदवाड़ा दौरे के दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ का काफिला अचानक गन्ना उत्पादक किसानों के बीच पहुंच गया. किसानों ने चर्चा में उन्हें बताया कि विगत कुछ वर्षों से गन्ने के दाम में कोई बड़ी बढ़ोत्तरी नहीं हुई, जिसके चलते कई बार लागत निकालना भी मुश्किल साबित होता है. इस दौरान उन्होंने पास ही चल रहे घाने में गन्ने से रस निकाला और गुड़ के उत्पादन के संबंध में जानकारी ली.

गन्ने का रस निकालते नकुलनाथ (Etv Bharat)

नकुलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना

नकुलनाथ ने उपस्थित किसानों से चर्चा में कहा, '' जिले, प्रदेश व देश में किसान फसलों का उत्पादन तो कर रहा किन्तु उसे अपनी ही उपज के दाम तय करने का अधिकार प्राप्त नहीं है. देश के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर लगातार आंदोलित हो रहे हैं. लागत बढ़ने व फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलना अब आम बात हो चुकी. प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देने की बात भाजपा सरकार की ओर से कही गई थी, लेकिन हमारे जिले के एक भी किसान को मुआवजा नहीं मिला. मुआवजा तो दूर की बात उनके खेतों में नष्ट हुई फसलों का सर्वे तक नहीं कराया गया. भाजपा सरकार का किसानों के प्रति ऐसा रूख हमेशा रहा है.''

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करते नकुलनाथ (Etv Bharat)

खाट पर बैठकर खाई बाजरे की रोटी

नकुलनाथ ने किसानों के साथ खाट पर बैठकर बाजरे की रोटी और साग का स्वाद चखा. नकुलनाथ ने कहा, '' प्राकृतिक आबो हवा व खेतों में लगी हरी फसलों के बीच किसान भाइयों के साथ बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना व खेती किसानी से जुड़ी चर्चा की.'' उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा, '' खींच लाता है गांव में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद..लस्सी गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद !! ''

हर बूथ को बनाएं कांग्रेस का अभेद किला

नकुलनाथ ने यहां कांग्रेस की बैठक लेते हुए कहा, '' जिले में अभी विकास की रफ्तार थमी है जिसे हम सभी व जिले की जागरूक जनता भी देख रही है. हमें फिर विकास को गति देकर युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करना है. यह तभी संभव होगा जब आप सभी जनता के बीच पहुंचेंगे. उन्हें हकीकत बताएं और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम बूथ पर जाएं.''

यह भी पढ़ें -

नकुलनाथ ने प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, उप ब्लॉक अध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष की आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा, '' आप सभी के कठिन परिश्रम की आवश्यकता अब बूथ स्तर पर है. कांग्रेस के प्रत्येक बूथ को अभेद किला बनाएं ताकि उसे भेंदने की हिम्मत भी कोई ना जुटा पाए और यह तब ही संभव होगा जब हम बूथ पर सक्रिय होंगे. आप यह सुनिश्चित कर लें कि आने वाले दिनों में आप सभी की सक्रियता बूथ पर होनी चाहिए.''

Last Updated : Jan 7, 2025, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details