छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति की रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उसकी हत्या कर दी. पत्नी ने पति के शव को मारकर गटर में फेंक दिया. तीन दिनों के बाद जब गांव में बदबू फैली तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
पति की पिटाई से थी परेशान, कर दी हत्या
मामला रावनवाड़ा थाने के बिछुआ पठार गांव का है. जहां की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला मर्सकोले को उसका पति किशोर मर्सकोले आए दिन प्रताड़ित कर पिटाई करता था. रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर 13 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला ने किशोर का गला घोट कर हत्या कर दी. मामले को दबाने के लिए घर के गटर में ही उसकी लाश फेंक दी. तीन दिनों के बाद जब गांव में बदबू फैली, तब मामले का खुलासा हुआ.
थाने पहुंचकर महिला ने किया सरेंडर, बताई हकीकत
तीन दिनों के बाद आरोपी महिला शीला मर्सकोले ने रावनवाड़ा थाने में पहुंचकर हकीकत बताई. एसपी मनीष खत्री ने बताया है कि महिला के अनुसार उसका पति किशोर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था. इससे वह बहुत परेशान थी. कई बार उसने समझाया, लेकिन उस दिन उसका विवाद हुआ. गुस्से में उसने पति का गला घोंट दिया. महिला ने डर के मारे अपने पति का शव घर के गटर में ही छिपा दिया था, लेकिन तीन दिन के बाद लाश से बदबू आने लगी और बदबू पूरे गांव में फैली, महिला फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.