छिंदवाड़ा:छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू 'मेरा गांव, मेरा सांसद' अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर रहें हैं. इसी बीच वे शनिवार को ग्राम पंचायत टेमरु के पीपलढाना पहुंचे थे. बताया गया कि इस दौरान उन्हें नदी पर पुल नहीं होने की जानकारी मिली. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल के लिए नदी पार करनी पड़ती है. जिसके बाद सांसद ग्रामीणें के साथ पहुंचे और नंगे पांव नदी पार कर ग्रामीणों की समस्या सुनी.
चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सांसद विवेक बंटी साहू शुक्रवार को जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे. वहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कुकरापानी गांव में ही रात्रि विश्राम किया. अगले दिन यानी शनिवार को वे नदी पार कर पीपलढाना पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नदी में पुल नहीं होने सहित शिक्षकों की कमी और आंगनबाड़ी नहीं होने जैसी कई समस्या बताई. वहीं, ग्रामीणों के बताए गई समस्याओं को सुन सांसद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें: |