छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर छिंदवाड़ा से चुनाव जिताने के लिए प्रचार में जुट गए हैं. इसके चलते उन्होंने गुरुवार को आदिवासी अंचल तामिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि ''मेरी आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा को समर्पित होगी. हम छिंदवाड़ा में विकास की नई इबारत लिखेंगे.'' इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
मेरी आखिरी सांस भी छिंदवाड़ा को समर्पित होगी
कमलनाथ ने कहा कि ''आपका और मेरा 44 वर्षों का पारिवारिक रिश्ता है. मैंने हमेशा ही दलगत राजनीति से हटकर कार्य किये हैं, जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण आप लोगों के सामने हैं. छिंदवाड़ा मेरा घर है और यहां का हर घर मेरे परिवार का अहम हिस्सा है. विकास की हर गाथा को आपके सहयोग से ही लिखी. आगे भी यह सार्थक सफर आप सभी के प्यार और विश्वास से जारी रहेगा. मैं अपनी अंतिम सांस भी छिंदवाड़ा को समर्पित कर दूंगा.''
युवा का भविष्य सबसे बड़ी चुनौती
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मालन माई के जयकारे के साथ उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ''आज सबसे बड़ी चिंता और चुनौती युवाओं की है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, देश के अन्य जिलों की तुलना में छिंदवाड़ा फिर भी इस समस्या से काफी दूर है. क्योंकि वर्षों पहले ही मेरे द्वारा अनेकों स्किल सेन्टरों की स्थापना की गई थी, जिनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा निरंतर रोजगार से जुड़ रहे हैं या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ रहे हैं.''
Also Read: |