मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में कलेक्टर को 'शुद्ध पानी' पिलाने पहुंचे कांग्रेस पार्षदों को मिली निराशा - CHHINDWARA COUNCILLORS PROTEST

छिंदवाड़ा के कांग्रेस पार्षदों ने पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आने पर रोष जताया और कलेक्टर से मिलने पहुंचे.

chhindwara councillors protest
छिंदवाड़ा में पेयजल सप्लाई में गंदा पानी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 3:39 PM IST

छिंदवाड़ा: शहर में सीवरेज का काम कर कंपनी के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया. गंदे पानी की सप्लाई से परेशान वार्डवासियों की जब नगर निगम अधिकारियों ने नहीं सुनी तो कांग्रेस पार्षद एकजुट होकर यही गंदा पानी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हंसाअंबर दाढ़ेने बताया "15 दिन से वार्ड क्रमांक 39 में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. कई दिनों से वार्डवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है."

कई वार्डों में गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप

कांग्रेस पार्षदों का कहना है "गंदा पानी पीने के कारण वार्डवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन नगर निगम में अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने भी जनता की समस्या पर आंखें मूंद ली हैं." नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागोने कहा "भाजपा पदाधिकारी हर मोर्चे पर असफल साबित हो रहे हैं. जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शुद्ध पानी तक की सप्लाई नगर निगम जनता को नहीं कर पा रहा है. कई वार्डों में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं."

छिंदवाड़ा के कांग्रेस पार्षदों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
छिंदवाड़ा कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस पार्षद (ETV BHARAT)

महापौर ने कहा- पाइपलाइन लीकेज सुधारने का काम जारी

कांग्रेस पार्षदों का कहना है "नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों ने भी इन ठेका कर्मचारियों को अपने घरों में काम के लिए लगा लिया है." वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद राहुल मालवीय ने नाला सफाई की ये समस्या उठाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. नगर निगम द्वारा शहर में बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है. जिस वार्ड में कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर का बंगला है, वहां पर भी गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. ऐसे ही शहर के करीब 10 वार्ड हैं, जहां पर पीने के लायक पानी भी नहीं आ रहा है. इस मामले में महापौर विक्रम आहाकेका कहना है "शहर में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है. कुछ जगह ऐसे में पानी सप्लाई की पाइपलाइन लीकेज हो गई थी. उसे दुरुस्त करने का काम जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details