छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अमरवाड़ा विधानसभा को भी अपने कब्जे में करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमरवाड़ा में डेरा डाल दिया है और लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. गुरुवार रात को CM मोहन यादव ने अमरवाड़ा के व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात की. तो वहीं कांग्रेस भी अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
व्यापारी और सामाजिक संगठनों की सीएम ने ली बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया है. भाजपा सरकारों ने सभी समाज के जननायकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शूरवीरों, महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया गया है. आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती के सम्मान में मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की गई. समाज के सभी वर्गों के विश्वास और आशीर्वाद से ही भाजपा को मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें विजय प्राप्त हुई है. समाज के सभी वर्गों, बुद्धिजीवियों के आशीर्वाद से भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव में भी ऐतिहासित विजय प्राप्त करेगी.''
आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा अपमान किया है, उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस घोषित करने के साथ ही पीएम जन-मन योजना के माध्यम से समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम किया है. सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का स्मारक बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में 15 नवंबर को प्रति वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है.'' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सागर राज्य विश्वविद्यालय का नाम लोधी समाज की आराध्य वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखकर सम्पूर्ण लोधी समाज का सम्मान बढ़ाया है.''