मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमरवाड़ा को 'अमर' करने का मिशन! सीएम मोहन यादव ने झोंकी ताकत, किला बचाने में जुटे कमलनाथ और जीतू पटवारी - BJP Congress Mission AMARWARA

पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में 7 जुलाई को उपचुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरी ताकर झोंक दी है. वहीं कमलनाथ भी अपने किले को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. जीतू पटवारी भी अमरवाड़ा में लोगों के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती को जिताने की अपील कर रहे हैं.

BJP Congress Mission AMARWARA
अमरवाड़ा सीट जीतने में जुटी भाजपा कांग्रेस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 7:38 AM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अमरवाड़ा विधानसभा को भी अपने कब्जे में करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमरवाड़ा में डेरा डाल दिया है और लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. गुरुवार रात को CM मोहन यादव ने अमरवाड़ा के व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात की. तो वहीं कांग्रेस भी अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

व्यापारी और सामाजिक संगठनों की सीएम ने ली बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया है. भाजपा सरकारों ने सभी समाज के जननायकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शूरवीरों, महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया गया है. आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती के सम्मान में मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की गई. समाज के सभी वर्गों के विश्वास और आशीर्वाद से ही भाजपा को मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें विजय प्राप्त हुई है. समाज के सभी वर्गों, बुद्धिजीवियों के आशीर्वाद से भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव में भी ऐतिहासित विजय प्राप्त करेगी.''

आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा अपमान किया है, उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस घोषित करने के साथ ही पीएम जन-मन योजना के माध्यम से समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम किया है. सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का स्मारक बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में 15 नवंबर को प्रति वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है.'' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सागर राज्य विश्वविद्यालय का नाम लोधी समाज की आराध्य वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखकर सम्पूर्ण लोधी समाज का सम्मान बढ़ाया है.''

Also Read
छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं, यहां गड़बड़ है, अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़ - amarwada assembly by election

जीतू पटवारी ने आदिवासी कार्यकर्ता के साथ एक ही थाली में खाया खाना, अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर आजमा रहे हर पैंतरे - Jitu Patwari eating with worker

सियासत में ऐसा नेता नहीं मिलेगा! वोट मांगने निकले कांग्रेस प्रत्याशी के चरण स्पर्श करने लगती है होड़ - MP amarvada byelection

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ ने भी डाला डेरा
अमरवाड़ा विधानसभा में 2013 से कांग्रेस ने जीत हासिल करते आई है. लेकिन इस बार कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह बीजेपी में चले गए इसलिए उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस अपनी इस सीट को बचाकर रखना चाहती है इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार इलाके में दौरा कर रहे हैं और वे कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को भ्रष्टाचारी और आदिवासियों के साथ धोखा करने वाला बात रहे हैं. कमलनाथ अपने 42 सालों के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

जीतू पटवारी का आदिवासी के घर भोजन
कमलनाथ ने गुरुवार को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा सुखरामदास के समर्थन में गाँव छिंदी में जनसभा को संबोधित किया. वहीं जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा के सलैया, तेदनी एवं जोगीवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती जी के समर्थन में जनसंपर्क किया. बुधवार को जीतू पटवारी ने ग्राम डोंगरा में आदिवासी बर्जनलाल के निवास पर सभी साथियों के साथ भोजन किया एवं परिजनों से मुलाक़ात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वादिष्ट भोजन और परिवार से मिले अभूतपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद. Jeetu Patwari ate food at tribal house

ABOUT THE AUTHOR

...view details