छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में सबसे ज्यादा भगदड़ छिंदवाड़ा जिले में मची है. आलम यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. इस भगदड़ में तो पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबियों ने भी उनका साथ नहीं दिया. कुछ दिन पहले ही अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने बीजेपी ज्वाइन की. वहीं अब छिंदवाड़ा से आप महापौर विक्रम अहिके भी कमल खिलाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि महापौर विक्रम अहिके भोपाल पहुंच गए हैं. वे शाम तक बीजेपी का दामन थाम लेंगे.
गरीब आदिवासी को मेयर बनाने पर राहुल गांधी ने की थी तारीफ
कभी अपने गांव से पंच का चुनाव हार चुके छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम अहिके को पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा नगर निगम से महापौर के लिए मैदान में उतारा था. विक्रम अहिके कमलनाथ की उम्मीदों पर खरा भी उतरे थे, उन्होंने चुनाव जीता था. जिसके बाद एक गरीब आदिवासी के बेटे को इस ओहदे तक पहुंचाने के मामले में देशभर की मीडिया ने विक्रम अहिके की तारीफ की थी. खुद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस को आदिवासी हितेषी पार्टी बताया था.
नकुलनाथ की नामांकन रैली से लेकर प्रचार भी कर रहे थे विक्रम अहिके
हाल ही में जिस दिन नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था. उस नामांकन रैली से लेकर ग्रामीण इलाकों में महापौर विक्रम अहिके कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे थे. वहीं रविवार को अचानक बीजेपी ज्वाइन करने के लिए विक्रम भोपाल पहुंच चुके हैं.