छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर बाई हाई-फाई" को दर्शकों ने सराहा, अभिनेता संग ली सेल्फी - Chhattisgarhi film Release - CHHATTISGARHI FILM RELEASE
छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर बाई हाई फाई" आज प्रदेश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रायपुर में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. भारी बारिश के बाद भी लोग फिल्म देखने थियेटर पहुंचे.
छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई-फाई रिलीज (ETV Bharat)
रायपुर : प्रदेश में अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ी फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्में लगातार प्रदेश के अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जा रही है. ऐसी ही एक छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर बाई हाई फाई" शुक्रवार 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
फिल्म "मोर बाई हाई फाई" हुई रिलीज : छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर बाई हाई फाई" को देखने के लिए दर्शको में गजब का उत्साह देखने को मिला. बारिश के बाद भी दर्शक उत्साह के साथ फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचे. फिल्म खत्म होने के बाद थियेटर से बाहर आ रहे लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की. इस लोगों को फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और गानों का तड़का खूब पसंद आया. लोगों का कहना है कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसको सभी लोग पूरे पारिवारिक माहौल में साथ बैठकर आनंद ले सकते हैं.
भारी बारिश के बाद भी फिल्म देखने पहुंचे दर्शक : छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर बाई हाई फाई" रिलीज होने के बाद ईटीवी भारत की टीम राजधानी रायपुर के सिनेमाघरों में पहुंची और दर्शकों की राय जानी. दर्शकों ने कहा, "यह फिल्म काफी अच्छी है. इसमें रोमांस गाने और एक्शन भी काफी जोरदार लगा. इसके साथ ही यह फिल्म पूरी परिवार के साथ देखने लायक है." दर्शक बारिश के दौरान भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर तक पहुंचे थे. एक दर्शक ने बताया, "इस फिल्म की शूटिंग मेरे गांव में हुई है, जिसके कारण मैं बरसते पानी में भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घर तक पहुंचा हूं."
"आज की युवा पीढ़ी के लिए यह फिल्म संदेश है" : फिल्म के नायक और निर्माता प्रकाश अवस्थी ने बताया, "महिलाओं के लिए एक शानदार और मसाला फिल्म बनाकर लाया हूं. जो भी दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघर के अंदर देख रहे हैं, वह ताली सिटी बजाने के साथ ही मजे लेकर देख रहे हैं."
"आज के समय में लोगों के सामने इतना काम और जद्दोजहद है कि उनको केवल मैसेज नहीं देना है, बल्कि उनको इंटरटेन करना जरूरी है. इसके साथ ही उनके घर की कहानी भी फिल्म में होनी चाहिए. सुंदर गीत संगीत के साथ ही फ़िल्म में एक्शन रोमांस और ड्रामा भी होना चाहिए. यह फिल्म कहीं ना कहीं आज की युवा पीढ़ी जिस तरीके से सशक्त होना चाहती है, उनके लिए शानदार संदेश है." - प्रकाश अवस्थी, फिल्म के नायक और निर्माता
फिल्म को लोगों ने काफी एंजॉय किया : फिल्म के कैरेक्टर एसपी की पत्नी और नेगेटिव रोल करने वाली दीपाली पांडेय ने बताया, "इस फिल्म में निगेटिव रोल की है. मैंने एसपी की पत्नी के रूप में क्रूर महिला का किरदार निभाया है. जिसमें अभिमान इतना है कि वह किसी और को कुछ नहीं समझती. उसे अपने पिता के पैसों का घमंड हैं. इसी घमंड की वजह से उन्होंने बहुत से लोगों का कुछ नुकसान भी किया. इस फिल्म को लोगों ने काफी एंजॉय भी किया."
"महिलाओं पर केंद्रित फिल्म है, बिल्कुल ऐसा भी नहीं है. यह पूरे परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है. इसमें नायक-नायिका और खलनायिका के साथ कॉमेडी भी है. यह फ़िल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है. फिल्म के रिलीज होते ही इसका रिस्पांस तो अच्छा मिला, लेकिन बारिश की वजह से दर्शकों में थोड़ी कमी देखने को मिली." - नितेश लहरी, निर्देशक