रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों का देसी फिल्मों की ओर क्रेज बढ़ने लगा है.छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में अब धीरे-धीरे करके अपनी जगह बना रहीं हैं.फिल्मों की शूटिंग से लेकर कॉन्सेप्ट तक अब हर जगह फिल्मों में तकनीकि तौर पर ज्यादा काम किया जा रहा है.पिछले कुछ सालों में भले ही कुछ एक फिल्में ही प्रदेश में सफल रहीं,लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति लोगों का क्रेज खत्म हुआ है.मौजूदा समय में 25 से 30 फिल्में प्रदेश में तैयार हो रहीं हैं.जिसमें से एक फिल्म बनकर तैयार है.फिल्म का नाम ऐ सजनी है.जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
कहां-कहां प्रदर्शित होगी फिल्म ? :23 फरवरी को छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी के मेकर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. फिल्म रायपुर के प्रभात टॉकीज, बिलासपुर के 36 मॉल, कोरबा के निहारिका टॉकीज, महासमुंद के विठोबा टॉकीज और बागबाहरा के सिटी सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी.
कैसी है फिल्म की कहानी ? :फिल्म मां बेटे के कहानी पर आधारित बताई गई है. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन समेत वो सारा मसाला है जो एक आम दर्शक चाहता है. इस फिल्म की शूटिंग में लगभग 3 साल का लंबा समय लगा है. फिल्म को बनाने में लगभग 50 लाख रुपए खर्च किये गए हैं. इस फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के साथ ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई है.