छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी रिलीज को तैयार, मां बेटे के रिश्तों का बुना गया है ताना बाना - छत्तीसगढ़ी फिल्म

Chhattisgarhi Film Ae Sajni छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी रिलीज को तैयार है.ये फिल्म 23 फरवरी को प्रदर्शित होगी.बताया जा रहा है कि फिल्म को अच्छे लोकेशन्स में फिल्माया गया है.

Chhattisgarhi film Ae Sajni
छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी रिलीज को तैयार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 20, 2024, 5:44 PM IST

छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी बनकर तैयार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोगों का देसी फिल्मों की ओर क्रेज बढ़ने लगा है.छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में अब धीरे-धीरे करके अपनी जगह बना रहीं हैं.फिल्मों की शूटिंग से लेकर कॉन्सेप्ट तक अब हर जगह फिल्मों में तकनीकि तौर पर ज्यादा काम किया जा रहा है.पिछले कुछ सालों में भले ही कुछ एक फिल्में ही प्रदेश में सफल रहीं,लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति लोगों का क्रेज खत्म हुआ है.मौजूदा समय में 25 से 30 फिल्में प्रदेश में तैयार हो रहीं हैं.जिसमें से एक फिल्म बनकर तैयार है.फिल्म का नाम ऐ सजनी है.जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

कहां-कहां प्रदर्शित होगी फिल्म ? :23 फरवरी को छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी के मेकर्स ने इस बारे में जानकारी दी है. फिल्म रायपुर के प्रभात टॉकीज, बिलासपुर के 36 मॉल, कोरबा के निहारिका टॉकीज, महासमुंद के विठोबा टॉकीज और बागबाहरा के सिटी सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी.

कैसी है फिल्म की कहानी ? :फिल्म मां बेटे के कहानी पर आधारित बताई गई है. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन समेत वो सारा मसाला है जो एक आम दर्शक चाहता है. इस फिल्म की शूटिंग में लगभग 3 साल का लंबा समय लगा है. फिल्म को बनाने में लगभग 50 लाख रुपए खर्च किये गए हैं. इस फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के साथ ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई है.

'' छत्तीसगढ़ी फिल्म ए सजनी 2 घंटे 14 मिनट की फिल्म है. इस फ़िल्म में 5 गाने हैं. 5 गानों में 2 गानों की शूटिंग दार्जिलिंग में हुई है. भुइयां पिक्चर की लीड हीरोइन हेमा शुक्ला और हीरो मन साहू के साथ इस फिल्म को फिल्माया गया है.''- तरूण सोनी, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर

आपको बता दें कि कोविड के दौरान फिल्म के विलेन की मौत हो गई थी. जिसके कारण डबिंग आर्टिस्ट से विलेन की आवाज डब कराई गई है. फिल्म ए सजनी छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के साथ ही पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग फिल्माई गई है.इस फिल्म के हीरो मन साहू पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे.

छत्तीसगढ़ का पहला IIT भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल लोकार्पण, जम्मू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के 11वें दिन डीएमएफ काम में "परसेंट" पर नोंक झोंक
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कसेगा शिकंजा,पीएम आवास के लिए मिलेगी मुफ्त रेत


ABOUT THE AUTHOR

...view details