छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, जानिए क्या है बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह ? - Chhattisgarh Weather Updates - CHHATTISGARH WEATHER UPDATES
छत्तीसगढ़ में करीब एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बारिश हुई है. मौसम बदलने की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. रायपुर मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते के मौसम पूर्वानुमान को जारी किया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक कई सिस्टम बनने के बाद कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है. इस वजह से फसलों को भी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
तापमान में आई गिरावट: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से अधिकतम तापमान में लगभग 3 डिग्री से लेकर 12 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. 15 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.
चक्रवात और द्रोणिका की वजह से हुई बारिश : रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, साउथ वेस्ट राजस्थान में एक चक्रीय चक्रवात और द्रोणिका बना हुआ है. इस वजह से आने वाले तीन-चार दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है. रायपुर में एक सप्ताह पहले तक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
"साउथ वेस्ट राजस्थान में एक चक्रीय चक्रवात 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. एक द्रोणिका कोस्टल कर्नाटक तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले तीन-चार दिनों तक कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकती है." - अगापित एक्का, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम केंद्र
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का रिकॉर्ड :पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के राजनांदगांव जिले में 12 मिलीमीटर वर्षा, बालोद जिले में 10.2 मिलीमीटर वर्षा, दुर्ग जिले में 3.8 मिलीमीटर वर्षा, कांकेर जिले में 3 मिलीमीटर वर्षा, धमतरी जिले में 2 मिलीमीटर वर्षा, दंतेवाड़ा जिले में 1.6 मिली मीटर वर्षा और गरियाबंद में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान :गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री मापा गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया.