रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के घेराव और प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे कांग्रेस की तरफ से भ्रम फैलाने वाला बताया है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि लगातार साय सरकार जनता के हितों के कार्य कर रही है. कांग्रेस सिर्फ कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. बघेल सरकार के शासनकाल में बिरनपुर हिंसा से लेकर कई तरह के कांड हुए. उस पर ये बात नहीं कर रहे हैं.
"कानून व्यवस्था मतलब क्या लोगों के बीच भ्रम फैलाना. मैं तो कह रहा हूं जांच एजेंसी पर देख लें. आंकड़ों और तथ्यों पर देख लें. आप सभी प्रभावों पर देख लें. इस बात को सदन ने भी माना है. ऐसे में भी आप फिर भी धरना प्रदर्शन करना है तो लोकतंत्र है आप राजनीतिक दल हैं आप स्वतंत्र है": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का कांग्रेस पर अटैक: इस पूरे धरना प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने बघेल सरकार के दौरान के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा है कि कैसे छत्तीसगढ़ इस दौर में अपराधगढ़ बन गया था. पीड़ित को और परेशान करने काम कांग्रेस की सरकार करती थी. कांग्रेस के शासनकाल में अपराधी बेलगाम हो गए थे. विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षित माहौल देने का काम किया है.