IVPLमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की बड़ी जीत, मुंबई चैंपियंस को 58 रनों से दी पटखनी - इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग
Chhattisgarh Warriors यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने मंगलवार को कमाल कर दिया. Indian Veteran Premier League, IVPL
रायपुर/ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में मंगलवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए बेहद उत्साहजनक रहा. प्रतियोगिता के सातवें मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने मुंबई चैंपियंस को 58 रनों से रौंद डाला. इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी की: छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की. पहले पावर प्ले के अंदर 70 से अधिक रन बनाए गए. इस दौरान टीम ने दो विकेट खोए. 7 ओवर में छत्तीसगढ वॉरियर्स की टीम ने तीन विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. उसके बाद 169 तक टीम ने 6 विकेट खो दिए. 232 रनों का पीछा करते हुए मुंबई चैंपियंस की हालत बेहद पतली दिखाई दी. पहले पावर प्ले में मुंबई ने तीन विकेट खो दिया. इसके बाद मुंबई की टीम बिखरती चली गई.
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का उम्दा प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला. निर्धारित 20 ओवर में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर 231 रन बनाए. इनमें जतिन सक्सेना, सौरभ तिवारी और असगर अफगान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और शानदार खेल के दम पर मुंबई चैंपियांस को 173 रनों पर रोक दिया. मुंबई चैंपियंस ने 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए और 58 रनों से हार गया.
जतिन सक्सेना बने मैन ऑफ द मैच: जतिन सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शादाब जकाती, मिलिंदा सिरिवर्दन और कलीम खान ने दो-दो विकेट लिए, जिससे छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने आसान जीत दर्ज करने का काम किया. बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस खास आयोजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं.