दुर्ग :छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 में दुर्ग नगर निगम के लिए बीजेपी मेयर कैंडिडेट अलका बाघमार ने नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया. अलका बाघमार के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा,बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, विधायक गजेंद्र यादव समेत बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पार्टी ने योग्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना :विजय शर्मा ने इस दौरान कहा कि दुर्ग निगम में महापौर के साथ सभी वार्डों में प्रचंड बहुमत के साथ हम जीतकर आएंगे.साथ ही कांग्रेस के आरोपों पर विजय शर्मा ने कहा कि जिन्होंने पांच साल सरकार चलाई एक ढेला इधर से उधर नहीं किया वो अब सवाल पूछ रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव से पहले हर माता और बहन को 5 सौ रुपए देने की घोषणा की थी. सरकार पांच साल रही पांच रुपया भी नहीं दिया.लेकिन विष्णुदेव साय के शासन में बिना किसी चुनाव के ही 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि जा रही है.इनमें से 20 लाख महिलाएं शहरी क्षेत्र में निवास करती हैं.हमने जो कार्य बीते एक साल में किये हैं वो कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किए.
छत्तीसगढ़ में पूरे के पूरे 10 निकाय हम जीत रहे, जो वादा किया वो निभाया, एक साल में जो विकास हुआ उस आधार पर जनता के बीच जाएंगे क्योंकि जो इस 1 साल में हुआ बीते 5 साल में नहीं हुआ.हमने प्रत्यक्ष रुप से चुनाव इसलिए ही करवाया है ताकि जनता अपने प्रिय नेता को चुनकर नगर की जिम्मेदारी सौंपे.भारतीय जनता पार्टी आने वाले निकाय चुनाव में प्रचंड मतों से जीतकर अपना परचम लहराएगी- विजय शर्मा,डिप्टी सीएम
कौन है अलका बाघमार ?:दुर्ग निगम की बीजेपी प्रत्याशीअलका बाघमार ग्रेजुएट हैं. वो कई सालों से सक्रिय कार्यकर्ता हैं. दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अलका महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से बीजेपी की उपाध्यक्ष हैं. भाजपा उम्मीदवार अलका बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. अलका बाघमार मेयर पद के लिए उम्मीदवार के रूप में सांसद विजय बघेल की पसंद भी थीं. उनकी दुर्ग निगम क्षेत्र में अच्छी पकड़ और छवि भी है.