रायपुर:राज्य निर्वाचन आयोग ने आज एक पत्रकार वार्ता बुलाई है. पत्रकार वार्ता नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में होगी. जिसमें आज नगर निगम, नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों और उप निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता दोपहर 3:00 बजे रखी गई है. अटल नगर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मीटिंग हॉल में निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा.
नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान:छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सरकार ने अपनी तैयारियों के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग को बता दिया है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बीते दिनों डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस बात के संकेत दिए थे कि 18 जनवरी के बाद निर्वाचन आयोग कभी भी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का ऐलान कर सकता है. इसके बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है. जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी. नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग की बड़ी बातें :
EVM से ही होंगे निकाय चुनाव, मतपत्र से होंगे पंचायत चुनाव
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे.
महापौर के लिए खर्च की सीमा तय है.
2019 की तुलना के 12 प्रतिशत मतदाता बढ़े.
5 लाख की आबादी वाले नगर निगम के लिए महापौर अधिक से अधिक 25 लाख खर्च कर सकेंगे.
महापौर 3 से 5 लाख की आबादी पर 15 लाख से 20 लाख खर्च कर सकते हैं.
नगरीय निकाय चुनाव 1 चरण में होगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में होगा.
नगर निगम के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू.
18,21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना.
17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत के लिए चुनाव.
शहरों में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान.
नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना.
नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतदान.
18 तरह के पहचान पत्र मान्य होंगे.
22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकायों के लिए नामांकन.
निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी बातें :
नगर निगम में चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे.
पंचायत चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे.