रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की भी तैयारी अंतिम दौर में है.आयोग में बैठकों का दौर जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इन तारीखों के ऐलान के ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
19 जनवरी को साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. साय कैबिनेट की यह बैठक 19 जनवरी रविवार को सुबह 11:30 रखी गई है. यह बैठक नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में होगी. रविवार के दिन होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है.
विष्णुदेव साय कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई बड़ी घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिए कर सकते हैं. जिसका निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा. संभावना यह भी है कि इस बैठक में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की संभावना है.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की बैठक: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आज सभी कलेक्टर्स की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय पर चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्य सचिव भी शामिल हो रहे हैं. इनके अलावा डीजीपी सहित सुरक्षा विभाग और चुनाव से संबंधित विभागों के अधिकारी भी रहेंगे. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीख को का ऐलान करेगा.