छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली में भाजपा के अधिवेशन में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, दुर्ग में फैलता कोरोना

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता दिल्ली में भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने दिल्ली में मौजूद है. इस अधिवेशन में लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना है. कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं.

Chhattisgarh News
सीएम विष्णुदेव साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:34 AM IST

रायपुर: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और कैबिनेट के सभी मंत्री और बीजेपी सांसद शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारत मंडपम में करेंगे. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे. आयोजन में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे. पहला लोकसभा चुनावों को लेकर होगा दूसरा व्यापक संगठनात्मक एजेंडे पर चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ का मौसम:छत्तीसगढ़ में आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. सुबह वनांचल इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश और ओला गिरने से कई क्षेत्रों में फसल बर्बाद हो गई है. बेमेतरा जिले के साजा और थानखम्हरिया में किसानों की तरबूज और चना की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को 17 नए कोरोना मरीज मिले. इस दिन 1833 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. प्रदेश में कुल 74 कोरोना एक्टिव केस है. कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत है. दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 कोरोना मरीज मिले. इसके बाद बालोद में 4, रायपुर कोरिया में 2-2, महासमुंद, बिलासपुर और कांकेर में 1-1 कोरोना मरीज मिला.

स्कूलों में न्योता भोजन:छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को दिए जाने भोजन को सामुदायिक भागीदारी से और ज्यादा स्वादिष्ट और पोषक बनाने की पहल की गई है. इसके अंतर्गत समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में बच्चों को खाना खिला सकते हैं. यहा स्कूलों में दिए गए भोजन का विकल्प नहीं होगा बल्कि यहा छात्रों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा.

बेमेतरा में बेमौसम बारिश से टूटा किसानों पर कहर, ओलावृष्टि ने मचाया खेतों में गदर
मंदिर में अश्वील वीडियो! जानिए फिर क्या हुआ
साउथ कोरिया में रहने वाले आदमी से रायपुर में 16 लाख की ठगी, इंश्योरेंस का दिया झांसा
Last Updated : Feb 17, 2024, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details