रायपुर: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और कैबिनेट के सभी मंत्री और बीजेपी सांसद शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारत मंडपम में करेंगे. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी समापन सत्र को संबोधित करेंगे. आयोजन में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे. पहला लोकसभा चुनावों को लेकर होगा दूसरा व्यापक संगठनात्मक एजेंडे पर चर्चा होगी.
छत्तीसगढ़ का मौसम:छत्तीसगढ़ में आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. सुबह वनांचल इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. शुक्रवार को कई इलाकों में बारिश और ओला गिरने से कई क्षेत्रों में फसल बर्बाद हो गई है. बेमेतरा जिले के साजा और थानखम्हरिया में किसानों की तरबूज और चना की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.