छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान और ओलावृष्टि, सीएम साय का जशपुर दौरा, भाजपा की आ सकती है लिस्ट - cgbse 10th board exam
Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. कई इलाकों में आंधी तूफान और ओलावृष्टि हो सकती है. आज से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेशभर में अनोखा प्रदर्शन करेगी.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज से 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है.10वीं बोर्ड परीक्षा में 345000 से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे हैं. पूरे प्रदेश में 2400 केंद्र बनाए गए हैं. नकल रोकने उड़न दस्ता की टीम तैनात रहेगी.
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 2 दिन तक आंधी तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. उसके बाद अगले 2 दिन कई इलाकों में हल्की बारिश होगी.
सीएम साय का जशपुर दौरा:सीएम विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. साय जशपुर में कई अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह साढ़े 11 बजेल सीएम विष्णुदेव साय सबसे पहले फरसाबहार के तामामुंडा गांव में आम सभा करेंगे जिसमें कई कार्यक्रमों का लोकार्पण होगा. दोपहर 2 बजे मनोरा विकासखंड के डांडटोली मेंं शहीद वीर बुध्द भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे तपकरा में आमसभा और लोक्रपण कार्यक्रम होगा. शाम साढ़े 7 बजे शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
भाजपा की आ सकती है लिस्ट:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पहली लिस्ट में 100 उम्मीवारों के नाम शामिल हो सकते हैं. जिनमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी हो सकते हैं. बता दें कि गुरुवार देर शाम को शुरू हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चली. इस बैठक में कई नाम फाइनल कर दिए गए हैं.