राजिम कुंभ कल्प मेला में जानकी जयंती पर पुण्य स्नान, सीएम साय का भिलाई दौरा, बालको में दालभात केंद्र, बिलासपुर में कोरोना से मौत - CM Sai visit to Bhilai
Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ में अब गर्मी बढ़ने लगी है. रायपुर में तापमान 35 डिग्री पहुंच गया है. बिलासपुर में कोरोना से एक मौत हुई है. जानकी जंयती पर सीएम विष्णुदेव साय राजिम कुंभ कल्प मेला जाएंगे. chhattisgarh weather update, Corona In Bilaspur
रायपुर:राजिम कुंभ कल्प मेला में जानकी जयंती के अवसर पर दूसरा पर्व स्नान किया जाएगा. त्रिवेणी संगम स्थित कुंड में लाखों श्रद्धालु पुण्य स्नान करेंगे. माता जानकी की विशाल शोभा यात्रा पूरे धार्मिक आयोजनों के साथ निकाली जाएगी. सीएम विष्णुदेव साय भी जानकी जयंती पर राजिम कुंभ कल्प मेला पहुंचेंगे. जानकी जयंती के मौके पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करेंगे.
भिलाई दौरे पर सीएम साय:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भिलाई में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. सीएम यहां आर्यभट्ट भवन सहित 209 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएसवीटीयू परिसर में आर्यभट्ट भवन लगभग 10 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. भवन में डिप्लोमा, बी टेक (ऑनर्स), एमटेक और पीएचडी की क्लासेस लगेंगी. छात्रों के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए भवन में इंटरनेशनल कंपनी न्यूक्लियस टेक का ऑफिस भी खुलेगा.
दाल भात केंद्र का शुभारंभ:कोरबा के बालको में दालभात केंद्र खोला जाएगा. श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन दोपहर 1 बजे बालकोनगर में दाल केंद्र का लोकर्पण करेंगे. इस केंद्र में 5 रुपये गर्म और पौष्टिक खाना मिलेगा. बालको में बड़ी संख्या में श्रमिक काम करने आसपास के जिलों से पहुंचते हैं. दालभात केंद्र खुलने से सस्ते दर में उन्हें खाना मिलेगा.
छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. हालांकि अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. दो दिन बाद मौसम बदल सकता है. रविवार को रायपुर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज हुआ. दुर्ग में 34 डिग्री अधिकतम तापमान दुर्ग में रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: प्रदेश में रविवार को 160 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमे 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. एक कोरोना मरीज की मौत बिलासपुर में हुई. छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविट दर 1.25 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है.