7 लोकसभा सीटों के लिए दिग्गजों ने डाला वोट, सीएम ने बगिया तो भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया मतदान - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
तीसरे चरण की सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. दुर्ग से लेकर रायपुर तक और कोरबा से लेकर सरगुजा तक मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
रायपुर:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान हुआ. पहले और दूसरे चरण की तरह तीसरे चरण में भी वोटरों का जोश हाई रहा. वोटरों के अलावा सियासी दिग्गजों और जानी मानी हस्तियों ने भी अपना वोट डाला. वोटिंग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने इस बार खास बंदोबस्त किए थे. चुनाव आयोग की कोशिश थी कि शत प्रतिशत मतदान हो.
बगिया में सीएम ने किया मतदान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर के अपने गृह ग्राम बगिया में मतदान किया. सीएम और उनकी पत्नी ने मतदान के बाद लोगों से भी लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने की अपील की.
भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया मतदान: दुर्ग के कुरुदडीह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी के साथ मतदान किया. भूपेश बघेल ने कहा कि पांच साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका आता है. इस मौके को खाली नहीं जाने देना चाहिए.
अरुण साव ने बिलासपुर के शेफर स्कूल में किया मतदान: डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर के शेफर स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया. अरुण साव ने लोगों ने भी अपील की है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल अपने पसंद का नेता चुनने के लिए जुरुर करें.
ज्योत्सना महंत ने सारागांव में किया मतदान: ज्योत्सना महंत और चरणदास महंत ने अपने गृह ग्राम सारागांव में मतदान किया. दोनों ने लोगों से भी अपील की है कि वो भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. शाम छह बजे तक मतदान कर सकते हैं.
विकास उपाध्याय ने टाटीबंध में किया मतदान:रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने टाटीबंध में भारत माता स्कूल पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया. विकास उपाध्याय ने लोगों से वोट करने की अपील भी की.
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोहडिया में डाला वोट: कोरबा विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला. पूरा परिवार मतदान के लिए कोहडिया पहुंचा था.
जोगी परिवार ने सारबहरा में किया मतदान:बिलासपुर लोकसभा सीट के कोटा विधानसभा में अमित जोगी और रेणु जोगी ने मतदान किया. दोनों दिग्गज अपने मतदान केंद्र सारबहरा पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल किया. वोटिंग के बाद अमित जोगी और रेणु जोगी ने वोटिंग सेंटर पर सेल्फी भी ली.
देवेंद्र यादव और उनकी पत्नी ने श्रुतिका ने बिलासपुर में किया मतदान: बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव और उनकी पत्नी डॉ श्रुतिका यादव ने मतदान किया. श्रुतिका और देवेंद्र ने लोगों से भी अपने वोट का इस्तेमाल जरुर करने की अपील की है.
गोंगपा सुप्रीमों ने कटघोरा में किया मतदान: कोरबा के पाली तानाखार से विधायक और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम ने सपरिवार मतदान किया. मतदान के लिए पूरा परिवार कटघोरा पहुंचा था. कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है.
बीजेपी विधायक रायमुनी भगत ने जशपुर के कवई में किया मतदान: जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने अपने गृहजिले कवई में मतदान किया. रायमुनी भगत ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने वोट का इस्तेमाल बेहतर लोकतंत्र के लिए जरुर करें. विधायक ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया. विधायक ने मतदान के बाद परिवार के साथ सेल्फी भी ली.
कांग्रेस विधायक प्रेमचंद पटेल ने रेलडबरी में डाला वोट: कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया मतदान: कोरबा के कटघोरा से कांग्रेस विधायक प्रेमचंद पटेल ने रेलडबरी में मतदान किया. विधायक ने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील जारी की है.
मुख्य सचिव पत्नी संग किया मतदान: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्नी रितु जैन के साथ देवेंद्र नगर के आफिसर्स कालोनी में मतदान किया. लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सबसे मतदान की अपील की.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने भी रायपुर के धरमपुरा मतदान केंद्र पर मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले मतदान शुरु होते ही अपना वोट कास्ट करने के लिए पहुंच गईं.
अंबिकापुर में सिंहदेव ने किया मतदान: टीएस सिंहदेव ने अपने गृहजिले अंबिकापुर में मतदान किया. मतदान के बाद पू्र्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने लोगों से भी अपना वोट करने की अपील की. सिंहदेव निजी काम से मुंबई के दौरे पर थे इसके बावजूद वो वोट करने के लिए अंबिकापुर लौटे.
बिलासपुर हाईकोर्ट के जजों ने किया मतदान: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जजों ने भी परिवार के साथ मतदान किया. सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सपरिवार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज में मतदान किया. न्यायधीश पार्थ प्रतीम साहू ने मतदान केंद्र क्रमांक 37 में मतदान किया. न्यायाधीश राकेश मोहन पाण्डेय मतदान ने गुरू तेग बहादुर स्कूल में मतदान किया. न्यायाधीश संजय के. अग्रवाल ने बेलतरा विधानसभा के साइंस कालेज सरकण्डा में सपरिवार मतदान किया.