छत्तीसगढ़ में बारिश और गर्मी पर आईएमडी का ताजा अलर्ट, अंधड़ बढ़ाएगा परेशानी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम ? - weather update
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. सूबे में बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट को लेकर मौसम विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि आने वाले दिनों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ेगा. उसके बाद 13 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेश के कई जिलों में तीन से 6 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई थी. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है.
गर्मी में हो सकता है इजाफा: रायपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक बार फिर गर्मी अपना रूप दिखाएगी. आंधी तूफान आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
"उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है जो की समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से 10 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. लेकिन इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शनिवार को प्रदेश की कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है.": अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान जानिए: मौसम विभाग ने गुरुवार का जो आंकड़ा जारी किया है. यह डाटा सेल्सियस में रिलीज किया गया है. इस आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद रायपुर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर में भी तापमान बढ़ा रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि आने वाले दो तीन दिनों में इन जिलो में पारा बढ़ सकता है.