छत्तीसगढ़ के अस्पताल थानों से होंगे कनेक्ट, किसी ने गलत सोचा भी तो तुरंत मिलेगी सजा : श्यामबिहारी जायसवाल - Shyam Bihari Jaiswal - SHYAM BIHARI JAISWAL
Chhattisgarh hospitals कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है.देश भर के मेडिकल स्टाफ इस घटना की निंदा करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों के विरोध और कोलकाता की शर्मनाक घटना को लेकर अब स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है.Shyam Bihari Jaiswal on Kolkata Doctor Case
छत्तीसगढ़ के अस्पताल थानों से होंगे कनेक्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर:कोलकाता की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले में दोषियों को फांसी देने की मांग की है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए हैं. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अस्पतालों को थानों से कनेक्ट किया जाएगा. टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.
किसी ने गलत सोचा भी तो तुरंत मिलेगी सजा : श्यामबिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोलकाता के आरोपी को मिले फांसी :स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोलकाता की घटना में मृतक डॉक्टर के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. श्याम बिहारी जायसवाल ने इस घटना में दोषी को कम से कम फांसी की सजा मिले, यह मांग की है.
छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों और नर्सों की होगी सुरक्षा :छत्तीसगढ़ के डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में सभी जगह डॉक्टरों की सुरक्षा पर्याप्त इंतजाम किए हैं.इसे लेकर जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करने की कोशिश की जा रही है.
'' प्रदेश के थाने जिला और सीएससी से जुड़ेंगे.जहां रात्रिकालीन सेवाएं प्रारंभ रहती है, वहां प्राइवेट गार्ड हैं. लेकिन पुलिस के साथ उनका एक टोल फ्री नंबर जैसा रहेगा. उसे नंबर पर पुलिस स्टेशन के लोग तत्काल रिस्पांस देंगे. जिससे ऐसी घटनाएं ना हो.''श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्यमंत्री
श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं. रात दिन बिना समय देखे कैसी भी स्थिति हो वो सेवा देते हैं. लोगों की जान बचाते हैं. ऐसे में पूरे समाज को भी अपील करूंगा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और उनका सम्मान सबसे प्राथमिकता से करेंगे. इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ़ में डॉक्टर या नर्सों के साथ कोई अभद्रता करने की सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देते हुए कार्रवाई की जाएगी.