बीजापुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बीजापुर में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. आलम यह है कि कई गांव का संपर्क जिले से कट गया है. भोपालपटनम में मंगलवार रात हुई भीषण बारिश के कारण नगर के वार्ड क्रमांक 9 रालापल्ली में बाढ़ जैसे हालात हो गए. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए थे. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने को निकले थे. हालांकि जलजमाव के कारण उनको ट्रेक्टर से सड़क पार करना पड़ा.
बीजापुर में बारिश का तबाही काल, कई गांवों का संपर्क टूटा, सड़क मार्ग बदहाल - Heavy rain in Bijapur - HEAVY RAIN IN BIJAPUR
बीजापुर में मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया. विधायक विक्रम मंडावी को सड़क पार करने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.
![बीजापुर में बारिश का तबाही काल, कई गांवों का संपर्क टूटा, सड़क मार्ग बदहाल - Heavy rain in Bijapur Heavy rain in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2024/1200-675-21978242-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 17, 2024, 9:57 PM IST
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त:दरअसल, बीजापुर में पिछले 8 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. रालापल्ली के कई घरों में तालाब का पानी घुस गया. घरों के अंदर तकरीबन 2 फीट पानी घुस गया. घर के बर्तन और जरूरी सामान पानी में तैरने लगे थे. इसके बाद बुधवार सुबह नगर पंचायत का वाहन मुनादी करते हुए लोगों को मेढ टूटने की जानकारी देता रहा. कुछ ही देर में तालाब के मेढ से पानी बहकर बाहर रालापल्ली के नाले के किनारे बसे लोगों के घरों में घुस गया. इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए.
कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क:भीषण बारिश के चलते नेशनल हाईवे जंगला के पास बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. सभी ग्रामीण बाढ़ में फंसे हुए हैं. जांगला के पास सुबह से नेशनल हाइवे जाम है. इधर, चेरपाल नदी में बाढ़ के चलते दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है.