छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बड़ा हादसा, मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त - BALODABAZAR ROAD ACCIDENT

BUS ACCIDENT बलौदाबाजार में तेज रफ्तार बस ने खाद्य मंत्री के काफिले की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.CG POLICE

Balodabazar road accident
बलौदाबाजार रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:48 AM IST

बलौदाबाजार: रविवार को एक सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री के काफिले की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. घटना के समय मंत्री अपने काफिले के साथ क्षेत्र के दौरे पर थे. टक्कर के कारण काफिले की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. सिमगा थाना क्षेत्र में स्थित फैमिली ढाबा के पास यह हादसा हुआ.

ऐसे हुआ हादसा: मंत्री दयाल दास बघेल बेमेतरा से रायपुर जा रहे थे. तभी उनके फॉलो वाहन को बस ने टक्कर मार दी. मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी सीजी04 एनएल 5643 को रैंबो बस कंपनी की बस सीजी 04 एमजेड 8792 ने टक्कर मार दी. बस काफी तेज रफ्तार में थी जिससे ये हादसा हुआ. बलौदा बाजार के सिमगा थाना क्षेत्र में हुए हादसे के तुरंत बाद हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, सिमगा थाना प्रभारी योगिता खापर्डे सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया.

गाड़ी को पहुंचा काफी नुकसान (ETV Bharat Chhattisgarh)

घटना के बाद दर्ज नहीं हुई FIR: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व SDOP भाटापारा ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि मंत्री दयाल दास बघेल का काफिला जा रहा था. उस दौरान बस वाले ने ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. जिससे उसकी टक्कर मंत्री के काफिले की गाड़ी से हो गया. एक्सीडेंट में गाड़ी की हेडलाइट और सामने का हिस्सा टूटा है. घटना रात करीब 10 से 10:30 की हैं जब मंत्री बेमेतरा दौरे के बाद रायपुर जा रहे थे. इस दुर्घटना में कई हताहत या जनहानि नही हुई हैं. फिलहाल FIR दर्ज नहीं हुई हैं. मंत्री जब आएंगे तब FIR दर्ज होगी.

दयाल दास बघेल के काफिले की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मंत्री और काफिले के लोग सुरक्षित:इस घटना में अच्छी बात ये रही कि मंत्री और उनके साथ चल रहे लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तेज गति से आ रही थी जिससे ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और हादसा हो गया.

भिलाई में मां ने इस बात से किया मना तो बेटे ने घर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में अपराध का चल रहा सीरियल, कांग्रेस का आरोप, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया ये जवाब
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी
Last Updated : Nov 4, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details