रायपुर :छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रदेश का बजट पेश किया. इस बजट में डॉक्यूमेंट अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 लक्ष्य रखा गया है.बजट भाषण में ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय हो चुका है. छत्तीसगढ़ का SWAT एनालिसिस जरुरी. स्पष्ट सपना, स्पष्ट लक्ष्य, रोडमैप जरुरी. छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित राज्य बनेगा. विजन डॉक्यूमेंट अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 बनाएंगे. हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे. छत्तीसगढ़ की जीएसडी दस लाख करोड़ करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है. पीएम की मेहनत हमारी प्रेरणा का स्त्रोत है.बजट में राज्य की GDP को 5 लाख करोड़ से अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ तक ले जाने का टारगेट रखा गया है. इसके लिए 10 फंडामेंटल स्ट्रैटेजिक पिलर तय किए गए हैं.
1. हम GYAN पर फोकस करेंगे. यानी गरीब युवा अन्नदाता नारी के विकास पर ध्यान देंगे. छत्तीसगढ़ में किसानों, युवाओं के साथ अन्याय हुआ है. शिक्षा की गुणवत्ता, परीक्षा में भ्रष्टाचार किसी भी देश को बर्बाद कर देते हैं. पीएससी परीक्षा में युवाओं के साथ अन्याय हुआ है.
2. तकनीक आधारित रिफार्म पर फोकस. हम शासन प्रशासन में तकनीकी इस्तेमाल पर जोर देंगे. इससे समस्याओं का जल्दी से समाधान होगा. पीएम मोदी के न खाउंगा न खाने दूंगा के सिद्धांत पर अमल होगा.
3. पूंजीगत व्यय को अधिकाधिक सुनिश्चित करेंगे. पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
4. प्राकृतिक संसाधनों का उचित इस्तेमाल करेंगे.
5. अर्थव्यवस्था के सेवा क्षेत्र की नई संभावनों पर जोर. इकोटूरिज्म पर फोकस, 5 शक्तिपीठ पर फोकस.
छत्तीसगढ़ में सेवा क्षेत्र का योगदान सिर्फ 31 प्रतिशत है.
6. निजी निवेश पर भी फोकस करें. रेड टेपिज्म के बजाए रेड कार्पेट की संस्कृति पर ध्यान देंगे.
7. फोकस ऑन बस्तर एंड सरगुजा, बस्तर सरगुजा की ओर भी देखो यह हमारा सातवां पिलर रहेगा. एयर कनेक्टविटी, इको टूरिज्म, नेचुरोपेथी, लघुवनोपज संस्कर, उ्दयानिकी, मछली पालन पर ध्यान देंगे. आर्थिक संभावनों पर फोकस करेंगे.
8. डीडीपी यानी डिसेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट पॉकेट पर जोर. भिलाई को स्टेट केपिटल रीजनदुर्ग भिलाई में आईटी सेंटर पर फोकस करेंगे.नया रायपुर में नए रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे. प्रमुख नगरों का विकास करेंगे. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर रहेगा.
9. छत्तीसगढ़ संस्कृति के विकास पर ध्यान देंगे.
10. क्रियान्वयन के महत्व पर ध्यान देंगे. पिछली सरकार ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का ख्याली पुलाव खिलाया. मोदी ने बदलबो बदलबो का नारा दिया है. यह नारा सरकार आने के बाद भी प्रासंगिक है. दस आधार स्तंभ का ध्यान रखकर काम करेंगे. छत्तीसगढ़ आर्थिक परिषद का गठन करेंगे.
बजट की खास बातें
- सीजी पीएससी परीक्षा - 500 करोड़
- छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की होगी शुरुआत
- इनवेस्ट इंडिया की तर्ज पर इनवेस्ट छत्तीसगढ़
- शक्तिपीठ परियोजना 5 करोड़
- रामलला दर्शन योजना 35 करोड़
- कृषि विभाग का बजट- 13438 करोड़
- ब्याज मुक्त कृषि ऋण 8500 साख सीमा
- ब्याज अनुदान 317 करोड़
- कृषि महाविद्यालय- कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खड़गवां कृषि महाविद्यालय, सिलफिली
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना- सतरेंगा में एक्वा पार्क 5 करोड़
- कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय स्थापना
- दुर्ग और सरगुजा जिले में कृषि यांत्रकीय प्रयोगशाला
- 14 विकासखंडों में नर्सरी की स्थापना
- एमसीबी में पशु औषधालय का उन्नयन
- सिंचाई परियोजना- 300 करोड़
- लघु सिंचाई परियोजना-692 करोड़
- नाबार्ड सिंचाई परियोजना-462 करोड़
- केलो सिंचाई परियोजना-100 करोड़
- राज्य जल सूचना आयोग-1.36 लाख
- कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है.
- कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
- दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना
- 14 विकासखंडों में नवीन नर्सरी की स्थापना
- सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान
- केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान
- 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान
- केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा
- राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
- सिंचाई बांधों की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि
- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान
- सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान
- कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान
- छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान
- 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी
- छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख
- कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
- राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि
- नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है
- ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन
- अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान
- नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
- नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी
- मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान
- हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा
- तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का
- रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान
- पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी
- प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़
- गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
- आदिभाषाओं के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान
- संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
- चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान
- हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा
- छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा
- राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी
- डित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा
- व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी
- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी
- नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा
- पिपरिया में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
- राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़
- स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान
- सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान
- मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़
- मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी,शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी
- दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में प्रावधान किया गया है.प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, 500 करोड़ का प्रावधान
- अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान
- श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड़ रुपए प्रावधान
- युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी
- सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपए का प्रावधान
- स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी, इसके लिए 80 करोड़ रूप का प्रावधान
- 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी
- 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना
- बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान
- एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान
- प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड़ रुपए का प्रावधान
- प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान
- कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है. कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है. वित्त मंत्री ने कविता पाठ के साथ अपना पहला बजट भाषण समाप्त किया.
छत्तीसगढ़ से जुड़ी संस्कृति की झलक : आपको बता दें किबजट जिस ब्रीफ़केस में था. उसमें छत्तीसगढ़ के आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान "ढोकरा शिल्प" की झलक दिखाई दी . आपको बता दें कि अमृतकाल के नींव और ग्रेट सीजी की थीम पर बजट बनाया गया है. ब्रीफकेस पर भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर है.जिसमें विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना दर्शाई गई है. ब्रीफकेस के पीछे GREAT CG लिखा है जो Guarantee, Reform, Economic Growth, Achievement, Technology, Сарех तथा Good Governance को दर्शाता है.