गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ के पहले सीएम स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी की बुधवार को चौथी पुण्यतिथि थी. इस मौके पर उनके ग्रेवयार्ड पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित प्रदेश भर से उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी की चौथी पुण्यतिथि, जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - Ajit Jogi Fourth death anniversary - AJIT JOGI FOURTH DEATH ANNIVERSARY
छत्तीसगढ़ के पहले सीएम स्व. अजीत जोगी की आज चौथी पुण्यतिथि है. इस मौके पर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 29, 2024, 10:57 PM IST
भारी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए शामिल:प्रदेश के पूर्व सीएम अजीत योगी के चौथे पुण्यतिथि के मौके पर गौरेला के ज्योतिपुर में स्थित ग्रेवयार्ड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भजन संध्या सहित सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रेणु जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, बहू ऋचा जोगी सहित उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाले स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपने गृह जिले सहित प्रदेश का नाम देशभर में फैलाया. प्रारंभिक जीवन में अभाव रहने के बावजूद उन्होंने अपनी शिक्षा के बूते फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. स्वर्गीय अजीत जोगी प्रदेश के पहले सीएम थे. पेंड्रा में उनका जन्म हुआ. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की. बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आए. वो विधायक और सांसद भी रहे. बाद में 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो राज्य का पहले मुख्यमंत्री बने. वहीं, 29 मई 2020 को अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.