कांकेर:माड़ डिविजन में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुआ एनकाउंटर खत्म हो गया है लेकिन जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस एनकाउंटर में 5 इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. रविवार को जवानों की एक टुकड़ी मारे गए नक्सलियों के शव लेकर कैंप पहुंची. जहां इन नक्सलियों की शिनाख्त की गई. सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है. मारे गए सभी नक्सली 40 लाख के मोस्ट वांटेड नक्सली है. जिनकी तलाश कई दिनों से फोर्स को थी.
कांकेर मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली ढेर: कांकेर मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. सभी डीवीसीएम कमांडर, समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस आज खुलासा करेगी.
40 लाख के इनामी नक्सली ढेर:मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है.
वनोजा मिचा कराम: महिला नक्सली, उम्र 42 साल. भैरमगढ़ बीजापुर की रहने वाली थी. उत्तर दक्षिण डिवीजन प्रेस टीम में डीवीसीएम कमांडर थी. महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अपने साथ इंसास रायफल रखती थी.
संतोष कोरचामी:पुरुषनक्सली, उम्र लगभग 35 साल. धनोरा थाना के चिरपोली के शिवगट्टा गांव का रहने वाला था. डिवीजन स्टॉप टीम में पीएम पद पर था. अपने साथ सिंकल शॉट हथियार रखता था और 8 लाख का इनामी था.