छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: मारे गए पांचों नक्सली है मोस्ट वांटेड, 28 लाख रुपये का इनाम - CHHATTISGARH ENCOUNTER

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. सभी बड़े इनामी नक्सली है.

CHHATTISGARH ENCOUNTER
छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Nov 18, 2024, 9:52 PM IST

कांकेर:माड़ डिविजन में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुआ एनकाउंटर खत्म हो गया है लेकिन जवान जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस एनकाउंटर में 5 इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. रविवार को जवानों की एक टुकड़ी मारे गए नक्सलियों के शव लेकर कैंप पहुंची. जहां इन नक्सलियों की शिनाख्त की गई. सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है. मारे गए सभी नक्सली 28 लाख के मोस्ट वांटेड नक्सली है. जिनकी तलाश कई दिनों से फोर्स को थी.

कांकेर मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली ढेर: कांकेर मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 28 लाख का इनाम था. सभी डीवीसीएम कमांडर, समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस आज खुलासा करेगी.

28 लाख के इनामी नक्सली ढेर:मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है.

वनोजा मिचा कराम: महिला नक्सली, उम्र 42 साल. भैरमगढ़ बीजापुर की रहने वाली थी. उत्तर दक्षिण डिवीजन प्रेस टीम में डीवीसीएम कमांडर थी. महिला नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. अपने साथ इंसास रायफल रखती थी.

संतोष कोरचामी:पुरुषनक्सली, उम्र लगभग 35 साल. धनोरा थाना के चिरपोली के शिवगट्टा गांव का रहने वाला था. डिवीजन स्टॉप टीम में पीएम पद पर था. अपने साथ सिंकल शॉट हथियार रखता था और 5 लाख का इनामी था.

मनेष ऊर्फ काजू सैनू पद्धा:पुरुषनक्सली, उम्र लगभग 35 साल. गढ़चिरौली जिले के गोंडावाही का निवासी. पीएलजीए कंपनी नंबर 10 में पीएम सदस्य. 12 बोर की बंदूक रखता था. 5 लाख रुपये का इनाम

सुरेश उर्फ नागेश गावड़े:पुरुषनक्सली, उम्र लगभग 30 साल. ये भी गढ़चिरौली महाराष्ट्र के नैनेर गांव का रहने वाला था. उत्तर दक्षिण डिवीजन में पीएम पद पर था. 12 बोर की बंदूक रखता था. 5 लाख रुपये का इनाम.

पुनिता:महिला नक्सली, उम्र 21 साल. बस्तर की रहने वाली थी. पीएम पद पर थी, एसबीएल हथियार अपने साथ रखती थी. 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

1400 से ज्यादा जवानों ने संभाला मोर्चा:माड़ मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है. लगभग 1440 जवान इस ऑपरेशन के लिए निकले थे. शनिवार से शुरू हुए एनकाउंटर में अब तक मिली जानकारी के अनुसार दो जवान घायल हुए.

नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार बरामद:कांकेर मुठभेड़ में पांच इनामी बड़े नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. जवानों को नक्सलियों के शवों के साथ ही कई घातक हथियार भी मारे गए नक्लियों के पास से मिले. रामद हथियारों में एक बीजीएल लॉन्चर, एक एसएलआर, एक इंसास रायफल, तीन 12 बोर की बंदूक शामिल है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के मामले में इस समय अच्छा काम हुआ: चरण दास महंत
कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, पांच नक्सलियों के शव लेकर एक टुकड़ी छोटे बेठिया पहुंची
कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दो महिला और तीन पुरुष नक्सली ढेर, दो जवान घायल
Last Updated : Nov 18, 2024, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details