रायपुर:छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. साव ने कहा-"देवेंद्र यादव एक तरफ संविधान लेकर चलेंगे और दूसरी तरफ जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करेंगे.यह उनकी मंशा को दर्शाता है. पुलिस ने कानून व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई की है. "
"देवेंद्र यादव को कानून पर भरोसा नहीं":अरुण साव ने आरोप लगाया कि "कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कानून पर भरोसा नहीं है. उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं. बलौदा बाजार की घटना के बाद पुलिस ने उन्हें बार-बार नोटिस भेजा. लेकिन वे कानून के साथ सहयोग नहीं करना चाहते थे और उन्हें कानून पर भरोसा नहीं था. शनिवार को हुई घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वे मानते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं और जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करना चाहते. समर्थकों को इकट्ठा करके आप क्या साबित करना चाहते हैं."
"छत्तीसगढ़ में कानून से बड़ा कोई नहीं": डिप्टी सीएम ने कहा, "छत्तीसगढ़ में जो भी शांति भंग करेगा, कानून उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा. छत्तीसगढ़ में कानून से बड़ा कोई नहीं है. पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर ही उनके खिलाफ कार्रवाई की है." इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय ने भी कहा कि ''पुलिस ने जो भी एक्शन लिया है वो सोच समझकर लिया होगा. देवेंद्र यादव विधायक हैं कोई आम इंसान नहीं है.''