छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कॉलेज में निकलने वाली है बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और वेतन - Chhattisgarh College Recruitment - CHHATTISGARH COLLEGE RECRUITMENT

Chhattisgarh College Recruitment, Jobs in chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए जल्द ही नौकरी के लिए वैकेंसी निकलने वाली है. छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाले जाने की तैयारी है.

Chhattisgarh College Recruitment
छत्तीसगढ़ में नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:17 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लंबे समय से उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई थी. ऐसे में अब खाली पदों को भरने के लिए साय सरकार के द्वारा वैकेंसी निकाली जा रही है. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर आर प्रसन्ना ने बताया कि विभागों में जल्द प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी.

इतने पदों पर भर्ती:उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर आर प्रसन्ना के मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पूरे प्रदेश में 2160 पदों पर, प्रोफेसर के 552 पदों पर लाइब्रेरियन के 130 पदों पर भर्ती होनी है. इसके साथ ही स्पोर्ट्स को देखते हुए यानी क्रीड़ा अधिकारी के 130 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रयास किया जाएगा कि इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए. ताकि प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी प्रदेश में कुछ हद तक दूर हो सके. इन पदों पर लगभग 3000 युवाओं की भर्ती की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

इतना होगा मानदेय: कुछ दिन पहले उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि व्याख्याता नीति लागू कर दी है. दूसरी और कॉलेज में सिलेबस भी बदलने जा रहे हैं. जब तक प्रदेश के कॉलेज में नियमित भर्ती नहीं हो जाती है. तब तक प्रदेश के कॉलेज में अतिथि व्याख्याता ही कॉलेज में अपनी सेवाएं देंगे. नई नीति के अनुसार 40 से 45 मिनट एक क्लास में पढ़ाते हैं तो तिथि व्याख्याता को 400 रुपये और सहायक अतिथि व्याख्याता को 300 रुपये, 1 दिन में चार से पांच क्लास लेते हैं तो 45 से 50 हज़ार सैलरी ले सकते हैं. इसी तरह सहायक अतिथि व्याख्याता 35000 रुपए प्रति महीने कमा सकेंगे. स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भी हर महीना 40 हजार रुपए कमा सकेंगे.

प्रदेश में अलग-अलग विषयों में लगभग 2000 से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल समाजशास्त्र, इतिहास, भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, माइक्रो बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, कॉमर्स, विधि विज्ञान, गृह विज्ञान जैसे पद रिक्त हैं. इसके साथ ही लोक प्रशासन के 8 मनोविज्ञान के 11 और आईटी में 10 पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों की पूर्ति के लिए अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जा सकती है.

आवेदन के लिए योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है. ऐसे लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी. अतिथि शिक्षण सहायक अतिथि ग्रंथपाल सहायक अतिथि क्रीडा सहायक के लिए 55% अंक जरूरी है. इसके साथ ही दिव्यांग और आरक्षित वर्गों के लिए 50% अंक जरूरी है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक योग्यता के अलावा अंग्रेजी बोलने और पढ़ाने कि कला भी होना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में नौकरी की बारिश, दसवीं से लेकर बीए पास तक पहुंचे मेगा प्लेसमेंट कैंप - mega placement camp
छत्तीसगढ़ में डायरेक्ट सरकारी नौकरी, ना पेपर ना इंटरव्यू जान लिजिए नियम, कोरवाओं को सरकारी नौकरी - government job in Chhattisgarh
बजट 2024: नौकरी वालों को मिल सकता है तोहफा, स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ने की उम्मीद - Budget 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details