रायपुर में विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, 3 महीने बाद हो रही बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले - Cabinet Meeting In Raipur - CABINET MEETING IN RAIPUR
Sai Cabinet Meeting In Raipur रायपुर में आज विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है.
रायपुर:तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक हो रही है. दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक महानदी भवन में मंत्री परिषद की बैठक होगी. मानसून सत्र से पहले होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
3 महीने बाद विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक: इससे पहले 6 मार्च को साय कैबिनेट की बैठक हुई थी. उसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लग गई थी. जिसके बाद कैबिनेट की एक भी बैठक इस दौरान नहीं हुई. आज होने वाली बैठक में मानसून और खेती किसानी से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
22 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. जो 31 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.
सीएम साय ने शुरू की खेती: मानसून के आगमन के साथ ही दूसरे किसानों के साथ ही छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने भी अपने खेतों में काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को सीएम अपने परिवार के साथ अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे. उन्होंने पारंपरिक रीति रिवाजों का पालन करते हुए मानसून की शुरुआत के साथ ही अपने पुश्तैनी खेतों में धान की बोनी का शुभारंभ किया.