छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26: डिप्टी सीएम अरुण साव का दावा, इस साल का बजट बेहद खास - CHHATTISGARH BUDGET SESSION

छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों संग बैठकों का दौर जारी है.

Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2025, 12:20 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. इस साल के बजट को लेकर सभी विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा जारी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक के बाद एक सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बजट प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अहम बैठक : सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बैठक आयोजित की गई, जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्ताव पर मंत्री स्तरीय चर्चा हुई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागों के बजट प्रस्ताव पर भी ओपी चौधरी की मौजूदगी में चर्चा हुई. बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल सहित सभी विभागों के सचिव व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम अरुण साव का दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)

इन विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा : छत्तीसगढ़ बजट 2025-26 को लेकर आयोजित बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ सीएम साय की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

"बजट पर सरकार की तैयारी पूरी": सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ बैठक कर उनके विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की. डिप्टी सीएम ने इस साल के बजट को बेहद खास बताया है.

विधानसभा का बजट सत्र इस बार 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह सत्र बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण होने वाला है. सरकार की अपनी पूरी तैयारी है. इस सत्र में 17 बैठकें होने वाली है. विधानसभा का कार्यसूची और कार्य नियम हैं, उसके हिसाब से माननीय सदस्यों के प्रश्न होंगे : अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

24 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इस साल 24 फरवरी से शुरू होगा. इस साल के बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे. इससे पहले सभी विभागों के बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर मंत्रीयों और अधिकारियों संग वित्त मंत्री के बैठकों का दौर जारी है.

293 मिलियन साल पुराने समुद्री जीवाश्मों का राज खोलता गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क
रायपुर नगर निगम का सभापति कौन, क्या महिला को दी जा सकती है कमान, MIC में किसे मिलेगी जगह
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: राजनीतिक दल झोंक रहे ताकत, बालोद में अनिला भेड़िया ने संभाली कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details