मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया है. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के शिप्रा तिवारी ने 10वीं में टॉप 10 में जगह बनाई है. 10वी में शिप्रा ने 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है. शिप्रा मनेन्द्रगढ़ के विजय इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में पढ़ती है. शिप्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया.
माता-पिता को दिया श्रेय: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शिप्रा ने बताया कि, " मैं अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को देना चाहती हूं. उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है. मैं अपनी पढ़ाई घर पर रहकर ही करती रही. मैं सबसे यही कहना चाहती हूं कि जो मेहनत करता है, उसे भगवान फल देता है." वहीं, शिप्रा के पिता दिव्य आनंद तिवारी ने ईटीवी भारत से कहा कि, "मुझे काफी खुशी हो रही कि हमारी बच्ची की की मेहनत रंग लाई है. मेरी बच्ची का सपना है IAS बनने का. वो देश के लिए कुछ करना चाहती है."