रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 14वां दिन है. आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सदन में विधायक इंद्र साव ने स्वास्थ्य योजनाओं का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आयुष्मान,पीएम आरोग्य और खूब चंद बघेल योजना में गंभीर बीमारी का इलाज नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब में कहा कि "जिन अस्पतालों में शिकायत आएगी वहां कार्रवाई करेंगे."
देवभोग के स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों पर सवाल: गरियाबंद जिले के देवभोग में संचालित सामुदायक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों का मामला भी सदन में उठा. विधायक जनकराम ध्रुव ने सुपेबेड़ा में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया और स्वास्थ्य मंत्री से जानकारी मांगी. उन्होंने पूछा कि, "देवभोग विकासखंड में कितने सामुदायक केंद्र है? विभाग के सेटअप में कितने पद रिक्त हैं. खाली पदों पर नियुक्तियां कब तक होंगी?" स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब में कहा कि "गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खंड में सामुदायक केंद्र नहीं हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 3 है. 22 उप स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हैं. 100 बिस्तर का सेटअप है. 22 फरवरी को ही 5 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है. विभाग के सेटअप में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है."
डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया: विधायक जनकराम ध्रुव ने सुपेबेड़ा में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जब मंत्रियों के दौरे होते हैं, तब मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह अस्पताल चमकाया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब में कहा कि इस बजट में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने प्रस्ताव लाया गया है.
विश्वविद्यालयों के शोधपीठ पर सवाल: छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों के शोधपीठ को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा. अजय चंद्राकर ने कहा कि "जब इन्होंने उद्देश्य पूरा नहीं किया तो 3 साल में 146 करोड़ से ज्यादा की राशि अनुदान के तौर पर क्यों दी गई?" बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा कि "गठन के उद्देश्य पूरे नहीं हुए. जबसे शोधपीठों का गठन हुआ, तभी से ही इनमें पद रिक्त हैं. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अनुदान मिला है, शोधपीठों को कोई अनुदान नहीं दिया गया है."